Covid-19 Update: एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4100 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.08 लाख नए केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1907388

Covid-19 Update: एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4100 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.08 लाख नए केस दर्ज

India Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से राहत के बाद फिर आफत बढ़ी है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2.08 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4157 लोगों की मौत हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और एक दिन की राहत के बाद फिर महामारी से पिछले 24 घंटे में 4100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस दौरान कोविड-19 के नए मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और 2.08 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं.

पिछले 24 घंटे में देशभर में गई 4157 मरीजों की जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4157 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है. इससे पहले मंगलवार (25 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 से 3511 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी. 24 मई को देशभर में महामारी से 4454 लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना वायरस के नए मामलों में भी हुई बढ़ोतरी

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में भी एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इससे पहले मंगलवार (25 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 96 हजार 427 नए मामले दर्ज किए गए थे. 24 मई को देशभर में 2 लाख 22 हजार 315 लोग संक्रमित हुए थे.

ये भी पढ़ें- रेलवे ने रद्द की 38 ट्रेनें, देखें कहीं आपके शहर जाने वाली ट्रेन तो कैंसिल नहीं हुई

लगातार कम हो रहे हैं कोविड-19 के एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.95 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 हो गई है. देशभर में 24 लाख 95 हजार 591 लोगों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार के पार

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) 24136 नए केस मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,18,768 हो गई है. वहीं इस दौरान 601 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार पार करके 90349 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस अभी 3 लाख 14 हजार 368  हैं, जिनका अस्पतालों या फिर होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news