चलती ट्रेन से मोबाइल लूटकर भाग रहा था बदमाश, कांस्टेबल ने फ‍िल्‍मी अंदाज में पकड़ा
Advertisement
trendingNow11089068

चलती ट्रेन से मोबाइल लूटकर भाग रहा था बदमाश, कांस्टेबल ने फ‍िल्‍मी अंदाज में पकड़ा

चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर (Robbery) भाग रहे बदमाश को ऐसा करना भारी पड़ गया. उसे ट्रेन से नीचे कूदकर भागते देख रेल में सवार आरपीएफ के सिपाही ने बड़ा फैसला ले लिया. 

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश झुम्मन खान

नई दिल्ली: चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर (Robbery) भाग रहे बदमाश को पकड़ने के लिए सिपाही ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. करीब 500 मीटर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद सिपाही ने आखिरकार बदमाश को दबोच ही लिया.

  1. 3 फरवरी को दिल्ली में हुई लूट
  2. ट्रेन में सवार यात्री का लूटा मोबाइल
  3. 2 दिन पहले ही जेल से आया था बदमाश

3 फरवरी को दिल्ली में हुई लूट

ट्रेन में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए आरपीएफ (RPF) इंस्पेक्टर नितिन मेहरा के नेतृत्व में तैनात क्राइम प्रीवेंशन टीम 3 फरवरी को गश्त कर रही थी. उसी दिन एक यात्री अहमदाबाद से अमरोहा की तरफ जाने वाली आला हज़रत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था. जैसे ही ट्रेन दिल्ली (Delhi) के सराय रोहिल्ला स्टेशन से आगे किशन गंज की तरफ गई. उसी दौरान एक बदमाश ने यात्री का मोबाइल लूटा और फिर चलती ट्रेन से ही कूद गया. 

ट्रेन में सवार यात्री का लूटा मोबाइल

मोबाइल लुट (Robbery) जाने से हैरान यात्रियों ने चिल्लाने शुरू किया.तभी ट्रेन में गश्त कर रहे आरपीएफ (RPF) के कॉन्स्टबेल साबरमल ने बदमाश को भागते देखा तो वे भी उस बदमाश के पीछे ट्रेन से कूद गए. करीब 500 मीटर तक रेलवे ट्रेक पर उसका पीछा करने के बाद उन्होंने आखिरकार बदमाश को पकड़ लिया और लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Google ने माना इस बिहारी लड़के का लोहा, साइट में था ऐसा बग कि कंपनी को हो सकता था बड़ा नुकसान

2 दिन पहले ही जेल से आया था बदमाश

आरोपी की पहचान झुम्मन खान (24) के तौर पर हुई है. आरोपी दो दिन पहले ही जेल से बाहर आया है और बाहर आते ही फिर से वारदात को अंजाम देने लगा. उसके खिलाफ जीआरपी सराय रोहिल्ला थाने में धारा 356, 379, 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब आरपीएफ के अधिकारी अपने कॉन्स्टबेल की सराहना कर रहे है. जिसने अपनी जान पर खेलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news