Central Universities में दाखिले के लिए इस साल नहीं होगी CUCET परीक्षा, UGC का फैसला
Advertisement
trendingNow1945359

Central Universities में दाखिले के लिए इस साल नहीं होगी CUCET परीक्षा, UGC का फैसला

No common exam for admission in central universities this year 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET) को आगे लागू किया जा सकता है. UGC ने कोरोना वायरस के मद्देनजर परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं.

Central Universities में दाखिले के लिए इस साल नहीं होगी CUCET परीक्षा, UGC का फैसला

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि इस साल केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिलों के लिए कोई सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. आयोग ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) को शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से लागू किया जा सकता है. 

  1. इस साल नहीं होगी CUCET परीक्षा
  2. कोरोना महामारी के वजह से लगी रोक
  3. यूजीसी ने जारी किये अहम दिशा-निर्देश

कोरोना महामारी की वजह से फैसला

यूजीसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वैश्विक संक्रामक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान प्रवेश प्रक्रिया, पिछले अभ्यास क्रम के अनुसार जारी रखी जा सकती है. वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) अगले एकेडमिक सेशन 2022-23 से लागू किया जा सकता है. बता दें कि सीयूसीईटी का प्रावधान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी किया गया है.

ये भी पढे़ं- Religious Conversion: विदेशी फंडिग के बाद China से जुड़ा धर्मांतरण का कनेक्शन, ATS की जांच जारी

30 अगस्त तक सत्र करें कंप्लीट

इससे पहले आयोग ने 16 जुलाई को नए शैक्षणिक दिशा-निर्देश जारी किए थे और विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा था. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 30 अगस्त तक अंतिम सेमेस्टर या अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पूरी करने को भी कहा है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020)  के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सीयूसीईटी की सिफारिश की गई थी. तब तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय रमेश पखरियाल निशंक ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा के कार्यान्वन करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया था. वहीं इसी परिकल्पना के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल कम से कम दो बार उच्च गुणवत्ता वाली सामान्य योग्यता परीक्षा, साथ ही विज्ञान, मानविकी, भाषा, कला और व्यावसायिक विषयों में विशेष सामान्य परीक्षा के आयोजन के लिए काम करेगी.

 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news