यूपी-बिहार या महाराष्ट्र नहीं, इस राज्य से हैं देश के सबसे अमीर विधायक, जानें कितनी है इनकी संपत्ति
Advertisement
trendingNow11787189

यूपी-बिहार या महाराष्ट्र नहीं, इस राज्य से हैं देश के सबसे अमीर विधायक, जानें कितनी है इनकी संपत्ति

कांग्रेस के 19 को छोड़कर, अन्य अरबपतियों में भाजपा के 9, जद (एस) के 2, केआरपीपी के 1 और 1 निर्दलीय शामिल हैं. वास्तव में, देश के टॉप 3 सबसे अमीर उम्मीदवार भी कर्नाटक से हैं, जिसमें उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भारत के अरबपति विधायकों में सबसे ऊपर हैं.

यूपी-बिहार या महाराष्ट्र नहीं, इस राज्य से हैं देश के सबसे अमीर विधायक, जानें कितनी है इनकी संपत्ति

देश के सबसे अमीर विधायक के पास कितनी संपत्ति हो सकती है... 100 करोड़, 200 करोड़, 500 करोड़ या इससे भी ज्यादा? इसका जवाब है इससे भी ज्यादा. ये विधायक कर्नाटक से आते हैं, इनकी पार्टी का नाम है कांग्रेस और विधायक का नाम है डी के शिवकुमार. ये वर्तमान में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री भी हैं.

दरअसल, बीते कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली. इसी के साथ कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई. इसमें कांग्रेस के ऐसे 19 विधायक भी जीते जो अरबपति हैं. कुल मिलाकर, कर्नाटक विधानसभा ने देश में सबसे अधिक अरबपतियों को चुना है, जिनमें से 32 के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. 

कांग्रेस के 19 को छोड़कर, अन्य अरबपतियों में भाजपा के 9, जद (एस) के 2, केआरपीपी के 1 और 1 निर्दलीय शामिल हैं. वास्तव में, देश के टॉप 3 सबसे अमीर उम्मीदवार भी कर्नाटक से हैं, जिसमें उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भारत के अरबपति विधायकों में सबसे ऊपर हैं.

कितनी है डीके शिवकुमार की संपत्ति?
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है. उन पर 265 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. ऐसे में वो देश के सबसे अमीर विधायक हैं. देश के दूसरे सबसे अमीर विधायक गौरीबिदानूर सीट से एक स्वतंत्र विधायक और व्यवसायी केएच पुट्टस्वामी गौड़ा हैं. गौड़ा के पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उन पर महज 5 करोड़ रुपये की देनदारी है.

शिवकुमार और गौड़ा के बाद तीसरे सबसे अमीर विधायक कांग्रेस पार्टी के युवा विधायक प्रियकृष्ण हैं, जिन्होंने 39 साल की उम्र में 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. शिवकुमार ने अपने 2023 के हलफनामे में, अपने नाम पर केवल एक वाहन टोयोटा क्वालिस की घोषणा करते हुए, 2 किलो सोना और 12 किलो चांदी के साथ रोलेक्स और हब्लोट की दो हाई रेट की घड़ियां भी दिखाई थीं. उनके पास कुल 273 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 1,140 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.

Trending news