Dara shikoh की कब्र मिलने का क्या है सच, हुमायूं मकबरे का फिर दौरा करेगी मंत्रालय की कमेटी
Advertisement
trendingNow1814245

Dara shikoh की कब्र मिलने का क्या है सच, हुमायूं मकबरे का फिर दौरा करेगी मंत्रालय की कमेटी

दाराशिकोह (Dara shikoh) भारतीय उपनिषद और भारतीय दर्शन का विद्वान होने के साथ उदारवादी भी था. दिल्ली नगर निगम के इंजीनियर संजीव कुमार सिंह ने हुमायूं मकबरे में दाराशिकोह की कब्र बताई है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली के हुमायूं मकबरे (Humayun Tomb) में दाराशिकोह (Dara shikoh) की कब्र मिलने के सच का पता जानने के लिए गुरुवार को संस्कृति मंत्रालय की ओर से गठित कमेटी की बैठक में एक बार फिर साइट देखने का निर्णय लिया गया. अब 11 जनवरी को संस्कृति मंत्रालय की कमेटी हुमायूं मकबरे का दौरा कर दिल्ली नगर निगम के इंजीनियर संजीव कुमार सिंह के दावे का अंतिम तौर पर सच जानेगी, जिसमें उन्होंने मकबरे में दाराशिकोह की कब्र खोजने का दावा किया है.

दाराशिकोह की कब्र खोजने के मायने?

खास बात है कि जिस हुमायूं मकबरे (Humayun Tomb) में दाराशिकोह की कब्र (Dara shikoh Tomb) खोजने का दावा किया गया है, उससे साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी पर ही दाराशिकोह रोड भी है. मुगल शासक शाहजहां (Shah Jahan) के चार बेटों में से एक दाराशिकोह की 1659 में उसके ही भाई औरंगजेब (Aurangzeb) ने राजगद्दी के लिए हत्या कर दी थी. दाराशिकोह भारतीय उपनिषद और भारतीय दर्शन का विद्वान होने के साथ उदारवादी भी था. उदारवादी नजरिए के कारण ही मुगलशासकों में सिर्फ दाराशिकोह के चरित्र को बीजेपी (BJP) का मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पसंद करता है. ऐसे में वर्तमान सरकार में दाराशिकोह की कब्र की चल रही इस खोज के काफी मायने हैं.

कमेटी जानेगी सच्चाई 

हुमायूं मकबरे में दाराशिकोह की कब्र का पता लगाने के लिए गुरुवार को हुई बैठक के बाद कमेटी के सदस्य बीआर मणि ने आईएएनएस को बताया, 'आज की बैठक में तय हुआ है कि जनवरी में कमेटी के सदस्य साइट विजिट करेंगे. दिल्ली नगर निगम के इंजीनियर संजीव कुमार सिंह को भी बुलाया जाएगा. उसके बाद ही दाराशिकोह की कब्र पर कोई निर्णय होगा. कमेटी के दौरे के बाद रिपोर्ट मिनिस्ट्री को जाएगी. कुछ मेंबर इससे पूर्व भी साइट का विजिट कर चुके हैं.'

ASI से मैच करते हैं दावे

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के इंजीनियर संजीव कुमार सिंह ने हुमायूं मकबरे में जिस कब्र को दाराशिकोह की बताई है, उस दावे से कमेटी के अधिकांश सदस्य सहमत हैं. संजीव कुमार सिंह के दावे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अनुमानों से भी मैच करते हैं. दरअसल, संस्कृति मंत्रालय ने हुमायूं के मकबरे में दफन दाराशिकोह की कब्र ढूंढने के लिए इस साल जनवरी में कमेटी बनाई थी. इस कमेटी में आरएस बिष्ट, बीआर मणि, केएन दीक्षित, डॉ. केके मुहम्मद, सैयद जमाल हसन, बीएम पांडेय शामिल हैं.

संजीव कुमार सिंह की रिपोर्ट ने सबको चौंकाया 

यह कमेटी कब्र खोजने में जुटी हुई थी कि दक्षिणी नगर निगम के इंजीनियर संजीव कुमार सिंह ने एक रिपोर्ट पेश कर सबको चौंका दिया. उन्होंने औरंगजेब के जमाने में आधिकारिक इतिहास लिखने वाले मोहम्मद काजिम की फारसी में लिखी पुस्तक आलमगीरनामा का अनुवाद कराया तो पता चला कि उसमें दाराशिकोह के कत्ल और लाश दफ्न करने के बारे में पूरी जानकारी है. किताब में लिखा गया है कि दारा की लाश को हुमायूं के मकबरे में गुंबद के नीचे बने तहखाने में दफ्न किया गया, जहां पहले से अकबर के बेटे डानियल और मुराद दफ्न हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Vaccine पर उठे सवालों से बौखलाया China, बोला- 'हमारी वैक्सीन के बिना कोरोना नहीं होगा खत्म'

संजीव कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया, 'पिछले चार वर्षों के प्रयास के बाद वह कब्र खोजने में सफल रहे. हर जमाने की कब्रों की शैली के अध्ययन के बाद दाराशिकोह की कब्र तक पहुंचे. आलमगीरनामा पुस्तक ने उन्हें रास्ता दिखाया.' उन्होंने शौकिया यह कार्य करते हुए कमेटी के सामने अपनी रिपोर्ट रखी, जिसकी सभी ने प्रशंसा की. जो चीज अंधेरे में रही, उसे रोशनी में लाने की खुशी है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news