अगर SIM KYC के लिए आए मैसेज, तुरंत हो जाएं सावधान; नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Advertisement
trendingNow1845047

अगर SIM KYC के लिए आए मैसेज, तुरंत हो जाएं सावधान; नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

अगर आप एयरटेल (Airtel) कस्टमर हैं और आपको भी केवाईसी (KYC) के लिए मैसेज या फोन आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि सिम केवाईसी (SIM KYC) कराने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आप एयरटेल (Airtel) कस्टमर हैं और आपको भी केवाईसी (KYC) के लिए मैसेज या फोन आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं. सिम केवाईसी कराने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साइबर क्राइम (Cyber Crime) ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है और बताया है कि एयरटेल कस्टमर्स को ये मैसेज आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को बचने के उपाय भी बताए हैं.

  1. दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम ने अलर्ट किया
  2. ठग बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ा लेते हैं
  3. पुलिस ने लोगों को बचने के उपाय भी बताए

एयरटेल यूजर्स को क्या मिल रहा मैसेज

केवाईसी के लिए जो मैसेज मिल रहा है उसमें कहा जा रहा, 'प्रिय एयरटेल (Airtel) सिम ग्राहक, आपका केवाईसी (KYC) निलंबित कर दिया गया है. अपने एयरटेल सिम का केवाईसी करने के लिए 93391**** पर कॉल करें. केवाईसी नहीं करने पर आपका अकाउंट 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- WhatsApp को भारतीयों ने दिया एक और झटका, Payment के मामले में देसी कंपनी ने जीता दिल

VIDEO

साइबर क्राइम ने किया सावधान

डीसीपी साइबर क्राइम ने ट्वीट कर कहा, 'सावधान रहें!! एक नए तरीके का फ्रॉड SMS सामने आया है, जिसमें एयरटेल सिम कार्ड की केवाईसी (KYC) कराने के लिए एक मोबाइल पर कॉल करने को कहा जाता है. इस नंबर पर कॉल करने पर एक साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से आपके बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ा लेता है.'

अगले ट्वीट में कहा, 'कॉलर की बातों में ना आएं. ना कोई ऐप डाऊनलोड करें और ना ही कोई छोटी से छोटी पेमेंट करें. ये ठग, डाउनलोड किए गए ऐप, जैसे Any Desk, QuickSupport से आपके फोन स्क्रीन को रेमोटेली देख लेते हैं और आपके कार्ड, सीवीवी, ओटीपी, UPI PIN, आदि चुरा कर लाखों रुपये उड़ा लेते हैं.'

लाइव टीवी

ऐसा मैसेज आए तो क्या करें?

अगर आपको भी इस तरह केवाईसी (KYC) के लिए मैसेज आए तो इसे इग्नोर करें. इसके साथ ही केवाईसी वेरिफाई करने के लिए ऑफिशियल कस्टमर केयर से बात करें. किसी भी अनजान नंबर पर ना कॉल करें और ना ही अपने मोबाइल पर कोई भी ऐप डाउनलोड करें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news