Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप एयरटेल (Airtel) कस्टमर हैं और आपको भी केवाईसी (KYC) के लिए मैसेज या फोन आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं. सिम केवाईसी कराने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साइबर क्राइम (Cyber Crime) ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है और बताया है कि एयरटेल कस्टमर्स को ये मैसेज आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को बचने के उपाय भी बताए हैं.
केवाईसी के लिए जो मैसेज मिल रहा है उसमें कहा जा रहा, 'प्रिय एयरटेल (Airtel) सिम ग्राहक, आपका केवाईसी (KYC) निलंबित कर दिया गया है. अपने एयरटेल सिम का केवाईसी करने के लिए 93391**** पर कॉल करें. केवाईसी नहीं करने पर आपका अकाउंट 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा.'
ये भी पढ़ें- WhatsApp को भारतीयों ने दिया एक और झटका, Payment के मामले में देसी कंपनी ने जीता दिल
VIDEO
डीसीपी साइबर क्राइम ने ट्वीट कर कहा, 'सावधान रहें!! एक नए तरीके का फ्रॉड SMS सामने आया है, जिसमें एयरटेल सिम कार्ड की केवाईसी (KYC) कराने के लिए एक मोबाइल पर कॉल करने को कहा जाता है. इस नंबर पर कॉल करने पर एक साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से आपके बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ा लेता है.'
अगले ट्वीट में कहा, 'कॉलर की बातों में ना आएं. ना कोई ऐप डाऊनलोड करें और ना ही कोई छोटी से छोटी पेमेंट करें. ये ठग, डाउनलोड किए गए ऐप, जैसे Any Desk, QuickSupport से आपके फोन स्क्रीन को रेमोटेली देख लेते हैं और आपके कार्ड, सीवीवी, ओटीपी, UPI PIN, आदि चुरा कर लाखों रुपये उड़ा लेते हैं.'
कॉलर की बातों में ना आएं। ना कोई ऐप डाऊनलोड करें ना कोई छोटी से छोटी पेमेंट करें।
ये ठग, डाऊनलोड किए गए ऐप, जैसे Any Desk, QuickSupport, से आपके फ़ोन स्क्रीन को रेमोटेली देख लेते हैं और आपके कार्ड, सीवीवी, ओटीपी, UPI PIN, आदि चुरा कर लाखों रुपए उड़ा लेते हैं।
(2/2)@Cyberdost— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) February 8, 2021
लाइव टीवी
अगर आपको भी इस तरह केवाईसी (KYC) के लिए मैसेज आए तो इसे इग्नोर करें. इसके साथ ही केवाईसी वेरिफाई करने के लिए ऑफिशियल कस्टमर केयर से बात करें. किसी भी अनजान नंबर पर ना कॉल करें और ना ही अपने मोबाइल पर कोई भी ऐप डाउनलोड करें.