Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्युशन के मद्देनजर DDMA ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों, बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकें और कम वाहन सड़कों पर चलें.
Transportation by Delhi Metro shall be allowed with 100% seating capacity of coach along with upto 30 standing passengers in a coach in Delhi Metro: Delhi Disaster Management Authority (DDMA) pic.twitter.com/W8zYTDMKV2
— ANI (@ANI) November 20, 2021
DDMA के फैसले के बाद अब दिल्ली मेट्रो के हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे तो वहीं DTC बसों में कुल क्षमता के 50% यात्री फर्श पर खड़ा हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में अल बदर के आतंकी, कर रहे इस मौके का इंतजार
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन अब DDMA का मानना है कि स्थिति कंट्रोल में है और प्रदूषण चिंता का विषय है. ऐसे में नियमों में बदलाव करते हुए खड़े होकर ट्रैवल करने को हरी झंडी मिल गई है.
LIVE TV