प्रदूषण से लड़ने को दिल्ली में नया प्लान, मेट्रो-बस यात्रियों पर पड़ेगा असर
Advertisement
trendingNow11031814

प्रदूषण से लड़ने को दिल्ली में नया प्लान, मेट्रो-बस यात्रियों पर पड़ेगा असर

दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्युशन के मद्देनजर DDMA ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों, बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकें और कम वाहन सड़कों पर चलें. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्युशन के मद्देनजर DDMA ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों, बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकें और कम वाहन सड़कों पर चलें. 

  1. दिल्ली में DDMA का नया एक्शन
  2. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा यूज करने पर जोर
  3. बस और मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने को दी हरी झंडी

खड़े होकर कर सकेंगे यात्रा

DDMA के फैसले के बाद अब दिल्ली मेट्रो के हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे तो वहीं DTC बसों में कुल क्षमता के 50% यात्री फर्श पर खड़ा हो सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में अल बदर के आतंकी, कर रहे इस मौके का इंतजार

कोरोना के चलते लगाई गई थी रोक

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन अब DDMA का मानना है कि स्थिति कंट्रोल में है और प्रदूषण चिंता का विषय है. ऐसे में नियमों में बदलाव करते हुए खड़े होकर ट्रैवल करने को हरी झंडी मिल गई है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news