Delhi: छतरपुर में 500 बेड वाला Radha Saomi कोविड केयर सेंटर शुरू, यहां जानिए हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
trendingNow1890452

Delhi: छतरपुर में 500 बेड वाला Radha Saomi कोविड केयर सेंटर शुरू, यहां जानिए हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली (Delhi)  के कोरोना (Coronavirus)  संक्रमित मरीजों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली के छतरपुर में शहर का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर शुरू हो गया है. 

छतरपुर में कोविड सेंटर की विजिट करते सीएम केजरीवाल (साभार सीएम  केजरीवाल ट्विटर हैंडल)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी से बुरी तरह कराह रही दिल्ली (Delhi) को अब राहत मिलने वाली है. दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी परिसर में बना शहर का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर (Radha Saomi Covid Care Center) आज से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ सेंटर का दौरा किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया. 

  1. सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
  2. केवल रेफरल मरीज ही भर्ती हो सकेंगे
  3. सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर की विजिट करने के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आज सुबह राधा स्वामी परिसर (Radha Saomi Covid Care Center) का दौरा किया. फिलहाल 500 ऑक्सीजन बेड के साथ यह सेंटर शुरू किया गया है. अगले कुछ दिनों में बेड की संख्या बढ़ाकर ढाई हजार तक कर दी जाएगी. हम यहां पर 200 ICU बेड भी शुरू करेंगे. इस मदद के लिए हम बाबाजी के अहसानमंद हैं. इसके साथ ही ITBP के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त करते हैं.'

केवल रेफरल मरीज ही भर्ती हो सकेंगे

जानकारी के मुताबिक इस कोविड केयर सेंटर (Radha Saomi Covid Care Center) में केवल रैफर किए मरीज ही भर्ती हो सकेंगे. शुरू में यहां पर 100 मरीज लिए जाएंगे. फिर यह संख्या बढ़ाकर 500 तक कर दी जाएगी. इस कोविड केयर सेंटर की कुल क्षमता 2500 बेड की है. दिल्ली सरकार ने इस कोविड केयर सेंटर के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो यहां 24 घंटे काम करेंगे. मरीज को लाने से पहले लोग यहां पर कॉल करके एडमिट करने की औपचारिकता और खाली बेड की स्थिति जान सकेंगे. 

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

011-26655547
011-26655548
011-26655549
011-26655949
011-26655969

ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: फिर फटा कोरोना बम, हर तीसरा नमूना संक्रमित, केवल 30 ICU बेड बचे

सीएम ने उद्योगपतियों से की मदद की गुहार

इसी बीच दिल्ली  (Delhi) में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब उद्योगपतियों से गुहार लगाई है. सीएम ने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिख कर कहा है कि अगर आपके पास ऑक्सीजन और टैंकर हो तो दिल्ली सरकार की मदद करें. सीएम केजरीवाल ने ये चिट्ठी टाटा, बिरला, बजाज, अंबानी समेत कई बड़े अरबपतियों को लिखी है. 

लगातार गंभीर बनी हुई है दिल्ली की स्थिति

बताते चलें कि दिल्ली  (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 27 हजार 715 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 9 लाख 18 हजार 875 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार 592 हो गई है. दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 14 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में अब तक कुल 1 करोड़ 67 लाख 81 हज़ार 859 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news