दिल्‍ली एयरपोर्ट: फूलों के गुलदस्‍ते में सोना छिपाकर तस्‍करी की कोशिश को कस्‍टम ने किया नाकाम
topStories1hindi490290

दिल्‍ली एयरपोर्ट: फूलों के गुलदस्‍ते में सोना छिपाकर तस्‍करी की कोशिश को कस्‍टम ने किया नाकाम

एयरपोर्ट कर्मी की मदद से तस्‍करी का सोना टर्मिनल के बाहर निकालने की थी साजिश.

दिल्‍ली एयरपोर्ट: फूलों के गुलदस्‍ते में सोना छिपाकर तस्‍करी की कोशिश को कस्‍टम ने किया नाकाम

नई दिल्‍ली: सोने की तस्‍करी के लिए तस्‍कर न केवल नए नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं, बल्कि अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट कर्मियों की मदद ले रहे हैं. इस बार तस्‍कर फूल के गुलदस्‍ते में सोना छिपाकर तस्‍करी की कोशिश में थे. तस्‍करों की इस साजिश में दिल्‍ली एयरपोर्ट पर स्थिति एक फूल की दुकान का कर्मचारी भी शामिल था. 


लाइव टीवी

Trending news