कृष्णा नगर विधानसभ सीट पर कड़े मुकाबले में आप को मिली जीत, बीजेपी हारी
Advertisement

कृष्णा नगर विधानसभ सीट पर कड़े मुकाबले में आप को मिली जीत, बीजेपी हारी

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप के एस. के. बग्गा ने बीजेपी की सीएम उम्मीवार किरन बेदी को हरा दिया था.

कृष्णा नगर से आप के एस. के. बग्गा जीते.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में कृष्णा नगर सीट पर आप के एस. के. बग्गा ने बीजेपी के अनिल गोयल को 3,995 वोटों के अंतर से हरा दिया. पिछले चुनाव में भी कृष्णा नगर सीट पर आप ने बीजेपी को शिकस्त दी थी. आपको बता दें कि 2015 में इस सीट ने बीजेपी (BJP) को ऐसा जख़्म दिया उसकी टीस आज भी पार्टी भूल नहीं पाई होगी. यहां के मौजूदा विधायक एस के बग्गा ने बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरन बेदी को 2277 वोटों से हराया था. आम आदमी पार्टी को 65,919 वोट मिले थे और बीजेपी के खाते में 63,642 वोट आए थे. पिछली बार कांग्रेस के उम्मीदवार बंसी लाल को 6189 वोट मिले थे.

LIVE TV

अगर पिछले चुनावों को छोड़ दिया जाए तो इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. 2008 और 2013 में यहां से बीजेपी से डॉक्टर हर्षवर्धन ने जीत हासिल की थी. इस बार भी कृष्णा नगर सीट पर आप और बीजेपी में नेक टू नेक फाइट देखने को मिली.

Trending news