दिल्ली विधानसभा चुनाव: गोकलपुर से आप दोबारा जीते, सुरेंद्र कुमार बने विधायक
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव: गोकलपुर से आप दोबारा जीते, सुरेंद्र कुमार बने विधायक

आप के सुरेंद्र कुमार को गोकलपुर से जीत मिली. पिछली बार BSP के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

गोकलपुल से आप के सुरेंद्र कुमार जीते.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में गोकलपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की. सुरेंद्र कुमार पिछली बार BSP के टिकट पर चुनाव लड़े थे. AAP के सुरेंद्र कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी रंजीत सिंह को 19,488 वोटों के अंतर से हरा दिया. सुरेंद्र कुमार को कुल 88,090 वोट मिले और वहीं BJP के रंजीत सिंह को 68,575 वोट ही हासिल हुए. BSP के उम्मीदवार प्रवीण कुमार 4,558 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में गोकलपुर विधानसभा से AAP के उम्मीदवार फतेह सिंह ने BJP के प्रत्याशी रंजीत सिंह कश्यप को 31,968 वोटों के अंतर से हरा दिया था. फतेह सिंह को कुल 71,240 वोट मिले थे. वहीं रंजीत सिंह कश्यप ने 39,272 वोट हासिल किए थे. BSP यहां तीसरे नंबर पर रही थी. BSP के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को 30,080 वोट ही मिल पाए थे. कांग्रेस के उम्मीदवार रिंकू चौथै नंबर पर रहे थे. उन्हें केवल 3,344 वोट ही मिले थे. 

गोकलपुर विधानसभा के इतिहास की बात करें तो ये सीट साल 2008 में ही अस्तित्व में आई. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में BSP के सुरेंद्र कुमार गोकलपुर से विधायक बने. इसके बाद 2013 में BJP के रंजीत सिंह कश्यप यहां से जीते. फिर साल 2015 में AAP के फतेह सिंह ने गोकलपुर से जीत हासिल की. कांग्रेस का अभी इस सीट जीत का खाता नहीं खुला है.

Trending news