दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
Advertisement
trendingNow1433497

दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम मानसून की उत्तरी क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुये कल दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश और केरल सहित पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. 

विभाग ने मौसम बेहद खराब रहने की आशंका जतायी है.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम मानसून की उत्तरी क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुये कल दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश और केरल सहित पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने मानसून की मौजूदा गतिविधि को देखते हुये आज जारी पूर्वानुमान में ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर कल मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

विभाग ने मानसून संबंधी गतिविधियों को देखते हुये मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तटीय इलाकों में मौसम बेहद खराब रहने की आशंका जतायी है.  इसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.  

उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भीषण बारिश की चेतावनी, फट सकता है बादल
मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में विशेषकर प्रदेश के आठ जिलों, देहरादून, टिहरी, पौडी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी तथा उधमसिंह नगर जिलों में इस दौरान कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है.

fallback

वज्रपात और बादल फटने की संभावना 
मौसम विभाग की प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सलाह दी गई है कि पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों तथा मैदानी क्षेत्रों के निचले स्थानों में रहने वाले लोग सावधान रहें. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जिलाधिकारियों को दिए निर्देशों में कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर वज्रपात और बादल फटने जैसी घटनाओं से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए इस दौरान सतर्कता बरती जाए और अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी रखी जाए. 

वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक बीमार व्यक्तियों को ले जाने वाले वाहनों या एम्बुलेंसों, आपातकालीन सेवा वाहनों, सैन्य तथा अर्धसैन्य वाहनों को छोडकर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाए.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news