दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 'कच्ची कॉलोनियों की होगी रजिस्ट्री'
Advertisement
trendingNow1553098

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 'कच्ची कॉलोनियों की होगी रजिस्ट्री'

कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के मामले पर केंद्र सरकार का समर्थन मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी मंशा किसी से लड़ने की नहीं है. हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते है.'

फोटो- एएनआई

नई दिल्लीः राजधानी की कच्ची कॉलोनियों में रहने वालों लोगों के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों के मकानों की रजिस्ट्री जल्द ही खुल जाएगी. उन्होंने कहा कि इन लोगों को लंबे इंतजार के बाद अपने घर पर मालिकाना हक मिलेगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, '2 नवंबर 2015 को हमने कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास किया था और 12 नवंबर को 2015 को हमने चिट्ठी लिखकर भेज दिया था. केंद्र सरकार का जवाब आया है, वो तैयार हैं और मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं.'

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'जल्दी ही रजिस्ट्री खुल जाएगी, विभाग को बोला है बड़े पैमाने पर रजिस्ट्री के लिए तैयार रहें. केंद्र सरकार ने इस मामले पर कुछ सवालों का जवाब देने के लिए कहा है, मैंने अधिकारियों को कहा है कि सारे सवालों का जवाब तैयार करके जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजें.' सीएम केजरीवाल ने कहा, 'जितनी भी कॉलोनी चाहे वो प्राइवेट लैंड पर है या सरकारी लैंड पर है उन सभी को मालिकाना हक़ दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने किया राव तुलाराम फ्लाईओवर का उद्घाटन, साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट जाना हुआ आसान

कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के मामले पर केंद्र सरकार का समर्थन मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी मंशा किसी से लड़ने की नहीं है. हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते है.'

यह भी पढे़ंः दिल्ली में बढ़ते अपराध पर सीएम अरविंद केजरीवाल और पुलिस में छिड़ी जुबानी जंग

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर के पास पुल प्रह्लादपुर पर हुए जल भराव की जांच करवाने की बात भी कही है.

Trending news