शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी देने को लेकर केजरीवाल ने एलजी का शुक्रिया अदा किया
Advertisement
trendingNow1344820

शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी देने को लेकर केजरीवाल ने एलजी का शुक्रिया अदा किया

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी देने को लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल का आज शुक्रिया अदा किया. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केजरीवाल ने अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचरों) को नियमित करने के विधेयक पर ऐतराज जताने को लेकर एलजी की आलोचना की थी. 

केजरीवाल ने एलजी का शुक्रिया अदा किया. (file)

नई दिल्ली:  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी देने को लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल का आज शुक्रिया अदा किया. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केजरीवाल ने अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचरों) को नियमित करने के विधेयक पर ऐतराज जताने को लेकर एलजी की आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ने बैजल से सरकार के विधेयक को अपनी मंजूरी देने का भी अनुरोध किया. इस विधेयक के जरिए लगभग 15,000 गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाना है.केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद एलजी सर. हम आपसे अतिथि शिक्षक विधेयक पर हस्ताक्षार करने का अनुरोध करेंगे.’’

मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा में कल इस विधेयक पर चर्चा के दौरान उपराज्यपाल, भाजपा और नौकरशाह के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘मैं एक निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं, आतंकवादी नहीं.’’ 

Trending news