दिल्ली में पायलेट बेस पर जनवरी से शुरू होगी बाइक एंबुलेंस
Advertisement

दिल्ली में पायलेट बेस पर जनवरी से शुरू होगी बाइक एंबुलेंस

फर्स्ट रिस्पोंडर व्हीकल्स (एफआरवी) की शुरुआत के जरिये आपात सेवाओं को सुधारने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

चित्र का इसतेमाल सिर्फ प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शीघ्र अस्पताल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहर के तीन जिलों में प्रायोगिक आधार पर जनवरी से बाइक एंबुलेंस सुविधाओं की शुरूआत की जायेगी. अधिकारियों ने गुरुवार (9 नवंबर) को यह जानकारी दी. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में यहां राजनिवास पर हुई एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. फर्स्ट रिस्पोंडर व्हीकल्स (एफआरवी) की शुरुआत के जरिये आपात सेवाओं को सुधारने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

उपराज्यपाल निवास ने एक बयान में बताया, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि एफआरवी की इस सुविधा को तीन जिलों- पूर्व, उत्तर-पूर्व और शाहदरा में प्रायोगिक आधार पर जनवरी 2018 से शुरू किया जायेगा. पहले चरण में 16 एफआरवी की शुरूआत की जायेगी.’’ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, प्रधान सचिव (स्वास्थ्य), विशेष 

आयुक्त (यातायात) और दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेन्द्र पाठक, लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और डीडीयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के आयुक्त मौजूद थे. बयान में कहा गया है, ‘‘ये एफआरवी प्रशिक्षित अर्द्धचिकित्सा कर्मचारियों द्वारा संचालित किये जायेगे और वे आधारभूत प्राथमिक चिकित्सा किट, चिकित्सा और अन्य जरूरी वस्तुओं को लेकर जायेंगे.’’ 

Trending news