उत्तर प्रदेश की आरक्षित सीटों पर BJP ने किया कमाल, 17 में से 14 सीटें पर हासिल की जीत
Advertisement
trendingNow1530642

उत्तर प्रदेश की आरक्षित सीटों पर BJP ने किया कमाल, 17 में से 14 सीटें पर हासिल की जीत

बीजेपी के सहयोगी अपना दल—सोनेलाल ने एकसीट पर कब्जा जमाया है.

 (फाइल फोटो)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित 17 सीटों में से 14 पर बीजेपी और उसके सहयोगी अपना दल—सोनेलाल ने एकसीट पर कब्जा जमाया है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक उत्तरप्रदेश की 17 आरक्षित सीटों में से नगीना तथा लालगंज सीटें बीएसपी के खाते में गई हैं.

नगीना सीट पर बीएसपी प्रत्याशी गिरीश चन्द्र ने बीजेपी के यशवंत सिंह को हराया. वहीं, लालगंज सीट से बीएसपी की संगीता आजाद ने नीलम सोनकर को पराजित किया.शेष 15 आरक्षित सीटें बीजेपी के नाम रहीं.

इन सीटों पर मिली बीजेपी को कामयाबी
-मछलीशहर सीट पर बीएसपी के त्रिभुवन राम को 181 मतों के बेहद मामूली अंतर से बीजेपी के भोलानाथ के हाथों पराजय का सामना  करना पड़ा.

-बुलंदशहर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह ने गठबंधन उम्मीदवार बीएसपी के योगेश वर्मा को दो लाख 90 हजार 57 मतों से हराया. बाराबंकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के राम सागर रावत को एक लाख 10 हजार 140 मतों से हराया.

-हाथरस सीट से बीजेपी के राजवीर दिलेर ने सपा के रामजी लाल सुमन को दो लाख 60 हजार 208 मतों से पराजित किया. शाहजहांपुर से बीजेपी के अरुण कुमार सागर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन उम्मीदवार बीएसपी के अमर चंद्र जौहर को दो लाख 68 हजार 418 वोटों से परास्त किया.

-हरदोई सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश ने गठबंधन उम्मीदवार सपा की उषा वर्मा को एक लाख 32 हजार 474 वोटों से हराया. मिश्रिख सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी बीएसपी के डॉक्टर नीलू सत्यार्थी को एक लाख 672 मतों से हराया.

-मोहनलालगंज सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद एवं प्रत्याशी कौशल किशोर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी बीएसपी के सी. एल. वर्मा को 90 हजार 229 वोटों से  हराया.

-इटावा सीट पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बीजेपी उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन उम्मीदवार सपा के कमलेश कुमार को 64  हजार 437 मतों से पराजित किया.

-कौशाम्बी से बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी सपा के इंद्रजीत सरोज को 38 हजार 722 मतों से पराजित किया.

-बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अक्षयवर लाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी सपा—बीएसपी—रालोद गठबंधन के शब्बीर वाल्मीकि को लगभग एक लाख 28 हजार 669  मतों से हराया.

-आगरा सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह बघेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन उम्मीदवार बीएसपी के मनोज कुमार सोनी को दो लाख 11 हजार 546 मतों से हराया.

-रॉबट्र्सगंज सीट से बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल—सोनेलाल के पकौड़ीलाल कोल ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के भाई लाल कोल को 54 हजार 336 मतों से हराया.

Trending news