कोरोना मरीज का हाल देख पाएंगे परिजन, इस अस्पताल में शुरू हुई वीडियो कॉल की सुविधा
Advertisement

कोरोना मरीज का हाल देख पाएंगे परिजन, इस अस्पताल में शुरू हुई वीडियो कॉल की सुविधा

जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं अब वो मरीज को वीडियो कॉल पर देख सकते हैं. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच दिल्ली सरकार के एक फैसले ने अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों को राहत पहुंचाई है. दरअसल, LNJP अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में भर्ती मरीजों के परिजन अब उनका हाल देख सकेंगे.  

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज LNJP में मरीजों की अपने रिश्तेदारों से बात करवाने के लिए वीडियो कॉल फैसिलिटी की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य ने लिया फैसला, फिर से खुलेंगे जिम-सैलून

कोरोना वॉर्ड में मरीज के साथ कोई भी अटेंडेंट नहीं जा सकते. इस वजह से रिश्तेदारों को मरीजों से बात कर पाना मुश्किल हो गया था. आज पहली बार इस सुविधा को आजमाया गया. 

जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं अब वो मरीज को वीडियो कॉल पर देख सकते हैं. 

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संक्या 66 हजार 602 हो गई है जबकि अब तक 2,301 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 

 ये भी देखें...

Trending news