29 अप्रैल की दोपहर के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में नहीं घुस सकेंगे.
Trending Photos
फरीदाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया. किसी को भी सीमा पार करके न तो अब फरीदाबाद से दिल्ली में एंट्री मिलेगी और न ही दिल्ली से फरीदाबाद में एंट्री मिलेगी. 3 मई तक फरीदाबाद बॉर्डर को सील किया गया है.
बता दें कि फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से बॉर्डर सील करने का आदेश दिया. यह आदेश 28 अप्रैल से ही लागू हो गया. इस आदेश में फरीदाबाद से अन्य जिलों और राज्यों से लगने वाले बॉर्डर को सील करने के लिए कहा गया है.
फरीदाबाद बॉर्डर सील करने के आदेश में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंक कर्मियों और पुलिस कर्मियों को पहचान पत्र दिखाकर 29 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे तक ही एंट्री मिलेगी. इसके बाद फरीदाबाद में एंट्री करने के लिए किसी को भी छूट नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Lockdown: शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया RPF कांन्स्टेबल, हुई ये कार्रवाई
29 अप्रैल की दोपहर के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में नहीं घुस सकेंगे. सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए पास से ही बॉर्डर सील होने के बाद एंट्री मिलेगी.
बता दें कि फरीदाबाद के अलावा रोहतक जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. रोहतक डीसी ने भी आधिकारिक आदेश देकर बॉर्डर सील करने के लिए कहा है.
LIVE TV