पुलिस जयवीर से पता लगा रही है कि वो शराब कहां से लाया था और कहां सप्लाई होनी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए Lockdown के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन शराब की तस्करी नहीं रुक रही है. दिल्ली में शराब तस्करी के आरोप में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) का एक कांन्स्टेबल गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि चेकिंग के दौरान RPF कांन्स्टेबल जयवीर पकड़ा गया. उसकी कार से शराब की 20 बोतलें बरामद हुईं. इसको पहाड़गंज थाने की पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम को पुलिस बैरिकेड पर चेकिंग के दौरान पकड़ा.
ये भी पढ़ें- SBI दे रहा है सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन, 6 महीने EMI देने की भी जरूरत नहीं
पुलिस ने आरोपी कांन्स्टेबल के खिलाफ एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी जयवीर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात था. अब पुलिस जयवीर से पता लगा रही है कि वो शराब कहां से लाया था और कहां सप्लाई होनी थी.