दिल्ली में ऑथोरिटी को लेकर तालमेल के अभाव पर शीर्ष अदालत ने नाराजगी जाहिर की.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीलिंग मामले (Delhi Sealing Case) की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रशासन को लेकर लड़ाई लड़ रही है लेकिन उनको दिल्ली में रहने वाले लोगों की कोई परवाह नहीं है. कोई भी सही दिशा में आगे नहीं चलना चाहता.
दिल्ली में ऑथोरिटी को लेकर तालमेल के अभाव पर शीर्ष अदालत ने नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि जब दिल्ली की तरफ देखते है तो हमें दुःख भी होता है और गुस्सा भी आता है. यहां ऑथोरिटी में कोई तालमेल नहीं दिखता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति के आदेश पर दिल्ली में एक साल पहले सीलिंग शुरू हुई थी. देखें- LIVE TV
आवासीय संपत्तियों का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक निगरानी समिति द्वारा सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसे दिल्ली में भाजपा नेतृत्व वाले तीन नगर निगमों द्वारा लागू किया जा रहा है.