गर्मी झेल रहे दिल्ली-NCR के लिए अच्‍छी खबर, आज हो सकती है बारिश, मौसम होगा खुशनुमा
Advertisement

गर्मी झेल रहे दिल्ली-NCR के लिए अच्‍छी खबर, आज हो सकती है बारिश, मौसम होगा खुशनुमा

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 4 जून से 7 जून तक लगातार मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तीन दिन तक धूल भरी आंधी और हल्की बूंदा-बांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 

तीन दिन तक धूल भरी आंधी और हल्की बूंदा-बांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

नई दिल्ली : गर्म हवाएं, लू, तपन और तेज धूप से परेशान दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा गिरने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी, नोएडा, गुड़गांव में मंगलवार को धूल भरी आंधी चलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सुबह से ही आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

अगले तीन दिनों तक हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 4 जून से 7 जून तक लगातार मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तीन दिन तक धूल भरी आंधी और हल्की बूंदा-बांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 

7 दिन दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

fallback

विभाग ने आगे कहा कि 4, 5, 6 जून को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इन तीन दिनों में दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा. इन दो दिनों में न्‍यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान क्रमश: 40 और 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि भारत में मानसून की आधिकारिक एंट्री केरल से 6 जून से होनी है. इसके बाद 8 तारीख को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्से और केरल में अच्छी बारिश के आसार हैं. हालांकि दिल्ली, यूपी समेत बाकी हिस्सों का मौसम तबतक सूखा रहने का अनुमान है.

Trending news