दिल्ली-NCR के आसमान में छाया दमघोंटू धुंध, जरूरी हो तभी घर से निकलें
Advertisement

दिल्ली-NCR के आसमान में छाया दमघोंटू धुंध, जरूरी हो तभी घर से निकलें

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. इससे हल्के बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी हुई है.  

मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश के आसार जताए थे.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार सुबह से मौसम ने मिजाज बदला-बदला सा है. सड़कों पर तेज हवाओं के साथ धूल का प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर में कुछ जगह रविवार (12 मई) को बारिश की संभावना है. आज दिल्ली-हरियाणा में वोटिंग भी हो रही है, मौसम से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मतदाताओं को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. रविवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में धूंध की चादर छाई दिखी. दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई है. धूल भरी आंधी के साथ दिल्ली की हवा दमघोटू हो गई है. 

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा है सक्रिय

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. इससे हल्के बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी हुई है.  

मौसम विभाग ने पहले जताई थी आशंका
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुककर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की थी. इसी के साथ यह भी कहा गया था कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 12 मई और 13 मई को आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने 12 मई से लेकर 16 मई तक तेज हवाओं के बीच बारिश होने की चेतावनी दी है.

लाइव टीवी देखें

हिमाचल में बारिश-तूफान से तापमान में गिरावट
हिमाचल प्रदेश में बारिश और तूफान के कारण शनिवार (11 मई) को राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई. शिमला के मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुफ्री,मशोबरा और धाल्ली में तूफान आया वहीं शिमला, कल्पा, धर्मशाला, हमीरपुर, डलहौजी, भुंतर, फागू, सांगला,राजगढ़, चंबा और संधोल में हल्की बारिश हुई. केन्द्र ने बताया कि अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट आई है.

Trending news