सरकार में शामिल होने पर दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई, 'हमने नहीं मांगे कांग्रेस या BJP के लिए वोट'
दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'जो लोग 'वोट किसको, समर्थन किसको' की बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं.'
Trending Photos
)
नई दिल्ली: हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजपी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. चौटाला ने कहा है कि हमने कांग्रेस (Congress) या बीजेपी (BJP) के लिए वोट नहीं मांगे.
दरअसल बीजेपी को समर्थन देने के फैसले के बाद से जेजपी विरोधियों के निशाने पर है. इन्हीं आलोचनाओं का जवाब देते हुए चौटाला ने कहा, 'हमने न तो बीजेपी के लिए वोट मांगे और न ही कांग्रेस के लिए. जेजेपी ने राज्य में स्थिर सरकार बनाने का फैसला लिया. जो लोग 'वोट किसको, समर्थन किसको' की बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं.'
बता दें दुष्यंत चौटाला ने रविवार को ही हरियाणा के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. विधानसभा की 40 सीटें पाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत न मिलने पर पहली बार गठबंधन सरकार बनाई है. भाजपा ने 10 सीटें पाने वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ गठबंधन किया है.