मुनियप्पन अपने बेटे के साथ कार खरीदने के लिए 23 अगस्त 2019 के दिन तमिलनाडु से हरियाणा जाने के लिए फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: तमिलनाडु से हरियाणा के नूह पहुंचे बाप बेटों को बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया है. तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के रहने वाले मुनियप्पन ने ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर इनोवा क्रिस्टा कार का विज्ञापन देखा. मुनियप्पन ने कार बेचने वाले से वाट्सएप पर बात की. कार बेचने वाले ने मुनियप्पन को हरियाणा के नुई में आकर कार ले जाने के लिए कहा.
मुनियप्पन अपने बेटे के साथ कार खरीदने के लिए 23 अगस्त 2019 के दिन तमिलनाडु से हरियाणा जाने के लिए फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे.
एयरपोर्ट पहुंचने पर मुनियप्पन और उसके बेटे को कार बेचने वाले शख्स ने फोन किया और उनके लिए एक कार भेज दी. मुनीअप्पन और उसका बेटा कार में बैठकर हरियाणा के मंडी खेड़ा केनू में एक पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. यहां उन्हें दो लोग मिलते हैं जो अपने आप को कार बेचने वाला बताते हैं फिर मुनियप्पन और उसका बेटा कार बेचने वालों के साथ एक सफेद स्कॉर्पियो कार में बैठकर करीब 5 किलोमीटर तक गए लेकिन वहां 6 लोग और कार में आकर बैठ गए.
वे लोग मुनियप्पन और उसके बेटे बंधक बना लेते हैं और बुरी तरीके से मारने-पीटने लगते हैं और 10 लाख रुपए की मांग करने लगते हैं. मुनियप्पन अपनी और अपने बेटे की जान बचाने के लिए घर वालों से किडनैपर्स के अकाउंट में 50000 रुपए ट्रांसफर करवाता है.
किडनैपर्स ने मुनियप्पन से 10000 रुपए कैश, एक सोने की एक अंगूठी, एक घड़ी और दो मोबाइल भी जबरदस्ती छीन ली और फिर दोनों को हरियाणा में ही छोड़ कर फरार हो गए.
सारे रुपए और सामान लूट लिए जाने के बाद मुनियप्पन अपने बेटे के साथ जैसे- तैसे हरियाणा से दिल्ली पहुंचे और दिल्ली में एक एनजीओ चलाने वाले व्यक्ति राजू की मदद से 26 अगस्त 2019 को IGI, दिल्ली थाने में किडनैपर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने किडनैपर्स के खिलाफ 420 और 384 की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है