पुरानी दिल्ली के चार ब्रदर्स बेजुबान पक्षियों का बने सहारा, दिल्ली में घूम-घूमकर डाल रहे हैं दाना
Advertisement

पुरानी दिल्ली के चार ब्रदर्स बेजुबान पक्षियों का बने सहारा, दिल्ली में घूम-घूमकर डाल रहे हैं दाना

ऐसे हालात में हम चारों भाइयों ने मिलकर पक्षियों को दाना डालने का फैसला लिया. 

पक्षियों को दाना डालते हुए तस्वीर

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन (Lock Down) के बाद पक्षियों को खाना मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे हालातों में दिल्ली (Delhi) के चार ब्रदर्स बेजुबान पक्षियों का सहारा बने है, जो दिल्ली में घूम-घूमकर पक्षियों को अनाज डाल रहे हैं.

  1. चार भाईयों ने पक्षियों को दाना डालने का किया फैसला
  2. शहरभर में जगह-जगह जाकर पक्षियों को डाल रहे हैं दाना
  3. पुरानी दिल्ली के रहने वाले हैं चारो भाई

पुरानी दिल्ली के रहने वाले चार ब्रदर्स ने ज़ी न्यूज को बताया की जब से दिल्ली में लॉकडाउन हुआ है उसके बाद बेसहारा इंसानी जिंदगी और पशु-पक्षियों को खाना मिलना मुश्किल हो गया है. लोग इंसानों को खाना तो दे रहे हैं, लेकिन परिंदों को भूल रहे हैं. वो ये बात भूल गए हैं कि इन्हीं पर हमारी प्रकृति टिकी हुई है. ऐसे हालात में हम चार भाइयों ने मिलकर पक्षियों को दाना डालने का फैसला लिया. 

चार ब्रदर्स मोहम्मद अकरम, मोहम्मद फैजल, मोहम्मद असलम और मोहम्मद जुनैद ने बताया की हम चार लोग अपने टू व्हीलर पर कोरोना वायरस का ध्यान रखते हुए मास्क और सेनिटीजर लेकर निकलते हैं. हमारे पास बाजरा, मक्का, ब्रेड, दूध और पानी होता हैं और जहां भी हमें पशु-पक्षी नजर आते हैं, हम लोग उनको खाना डालते हैं और फिर उसके बाद हम अपने हाथों को सेनिटीज भी करते हैं.

ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन: कल से प्रतिदिन 4 लाख लोगों को भोजन कराएगी सरकार- सीएम केजरीवाल

Trending news