हरियाणा चुनाव 2019: एसएसटी टीम ने जब्त की 77 लाख 49 हजार 620 रुपए
Advertisement

हरियाणा चुनाव 2019: एसएसटी टीम ने जब्त की 77 लाख 49 हजार 620 रुपए

रात करीब साढ़े बारह बजे एक गाड़ी (महिंद्रा एक्सयूवी) को उन्होंने जांच के लिए रूकवाया. जांच के दौरान उन्हें गाड़ी में 7749620 रुपये बरामद हुए. गाड़ी में चार व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान समालखा निवासी हर्ष, पानीपत के ओमप्रकाश व अमन तथा गन्नौर के दीपक के रूप में हुई है.

हरियाणा चुनाव 2019: एसएसटी टीम ने जब्त की 77 लाख 49 हजार 620 रुपए

रात करीब साढ़े बारह बजे एक गाड़ी (महिंद्रा एक्सयूवी) को उन्होंने जांच के लिए रूकवाया. जांच के दौरान उन्हें गाड़ी में 7749620 रुपये बरामद हुए. गाड़ी में चार व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान समालखा निवासी हर्ष, पानीपत के ओमप्रकाश व अमन तथा गन्नौर के दीपक के रूप में हुई है.

  1. राजेश खत्री, सोनीपत: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) को देखते हुए नकदी की जब्ती शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉक्टर. अंशज सिंह की ओर से गठित की गई स्टैटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने सोनीपत जिला के गन्नौर फ्लाईओवर के नीचे एक गाड़ी में 77 लाख 49 हजार 620 रुपये की राशि जब्त की है. देर रात जब्त की गई राशि को निर्वाचन अधिकारी गन्नौर कार्यालय में औपचारिकताओं को पूर्ण करने उपरांत सीज करा दिया है. यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अश्विनी कुमार ने दी.
  2. इस संदर्भ में एसएसटी टीम के ड्यूटी मजिस्टे्रट नरेंद्र दहिया ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह पुलिस टीम के साथ देर रात जीटी रोड पर बेगा मोड़ गन्नौर के मुख्यद्वार के समक्ष फ्लाइओवर के नीचे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. पुलिस टीम में पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संदीप कुमार सहित हेड कांस्टेबल योगेश, लोकेश और नरेश शामिल थे. 
  3. लाइव टीवी देखें-:
  4. रात करीब साढ़े बारह बजे एक गाड़ी (महिंद्रा एक्सयूवी) को उन्होंने जांच के लिए रूकवाया. जांच के दौरान उन्हें गाड़ी में 7749620 रुपये बरामद हुए. गाड़ी में चार व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान समालखा निवासी हर्ष, पानीपत के ओमप्रकाश व अमन तथा गन्नौर के दीपक के रूप में हुई है. उक्त राशि के संदर्भ में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध न करा पाने के कारण ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पूरी राशि को जब्त कर लिया.
  5. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेंद्र दहिया की ड्यूटी एसएसटी टीम में रात नौ बजे से सुबह के नौ बजे तक थी. इस समयावधि में उन्हें यह सफलता मिली है. राशि को जब्त करने उपरांत उन्होंने गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण कर जब्त की गई राशि को सीज करा सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया.

Trending news