कोरोना: JNU कैंपस में Lockdown का उल्लंघन करने वाले छात्रों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisement

कोरोना: JNU कैंपस में Lockdown का उल्लंघन करने वाले छात्रों पर होगी कड़ी कार्रवाई

नोटिस में कहा गया है कि ऐसी सूचना मिली है कुछ छात्र दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शुक्रवार को छात्रों को चेतावनी दी कि अगर वे परिसर के अंदर लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

  1. JNU में कुछ छात्र कोरोना से बचने के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं
  2. मुख्य प्रॉक्टर प्रोफेसर धनंजय सिंह ने नोटिस जारी किया
  3. छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

मुख्य प्रॉक्टर प्रोफेसर धनंजय सिंह द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ छात्र दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं.

नोटिस के मुताबिक 'यहां तक कि जेएनयू के आवश्यक सेवा प्रदाता विश्वविद्यालय समुदाय की जरूरतों को पूरा करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. यह पाया गया है कि कुछ छात्र खुलेआम COVID-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे में यह अपने साथ-साथ पूरे समुदाय को गंभीर स्वास्थ्य खतरे में डाल रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- सिर्फ फेफडे़ ही नहीं बल्कि शरीर के इन अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है कोरोना

इसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है कि दुकानदारों और सुरक्षा में तैनात गार्ड की ओर से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहने जाने के निवेदन को वे अनदेखा कर रहे हैं.

(इनपुट- पीटीआई)

LIVE TV

Trending news