दिल्ली-NCR में सुबह हल्की बारिश, हवा की गुणवत्ता अब भी बेहद खराब, जानें अपने क्षेत्र का हाल
Advertisement

दिल्ली-NCR में सुबह हल्की बारिश, हवा की गुणवत्ता अब भी बेहद खराब, जानें अपने क्षेत्र का हाल

'सफर इंडिया' के मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली में पीएम 10 का लेवल 411 (बहुत खराब) और पीएम 2.5 का लेवल 260 (गंभीर) था. 

(फाइल फोटो ani)

नई दिल्ली: रविवार सुबह दिल्ली और एनसीआर (NCR) में हल्की बारिश (Rain) होने से उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदूषण (Pollution) के स्तर में कुछ कमी आएगी. हालांकि वायु गुणवत्ता (air quality) अब भी बेहद खराब बनी हुई है. पूरे एनसीआर में धुंध की छाई हुई है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली -एनसीआर में धुंध की चादर छाई रही थी. 

'सफर इंडिया' के मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली (Delhi) में पीएम 10 का लेवल 411 (बहुत खराब) और पीएम 2.5 का लेवल 260 (गंभीर) था. सफर इंडिया के मुताबिक सोमवार को प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है और वायु गुणवत्ता भी सुधर सकती है. 

रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक में पीएम 2.5 का लेवल 388 (बहुत खराब) और पीएम 10 का लेवल 424 (गंभीर) रहा. पूसा में पीएम 2.5 का लेवल 403 (गंभीर), पीएम 10 का लेवल 397 (बहुत खराब) रहा. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम 2.5 का लेवल 395 और पीएम 10 का लेवल 332 रहा. आईआईटी में पीएम 2.5 का लेवल 385 पीएम 10 का लेवल 409 रहा. मथुरा रोड पर पीएम 2.5 का लेवल 429 और पीएम 10 का लेवल 430 रहा. 

वहीं लोधी रोड पर पीएम 2.5 का स्तर 402 और पीएम 10 का स्तर 312 आंका गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम 2.5 का लेवल 441 और पीएम 10 का लेवल 432 आंका गया.  नोएडा में हालात और भी खराब है यहां पीएम 2.5 का लेवल 482 और पीएम 10 का लेवल 489 रहा. 

बता दें दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को आसमान में दमघोंटू धुंध की घनी चादर छाई रही और वायु की गुणवत्ता खतरनाक ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गई. इसके बाद ईपीसीए ने ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति’ घोषित कर दी. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए थे.

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने चार नवंबर से 15 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की ऑड-ईवन योजना लागू करने के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. 

Trending news