मनोज तिवारी ने कहा, 'बिहार में बढा़ आई हुई है, एक तरफ हर मुख्यमंत्री बिहार को मदद देने की बात कर रहा है दूसरी तरफ केजरीवाल ऐसी बात कर रहे हैं. '
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा बिहार (Bihar) के लोगों पर दिए विवादित बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी (BJP) अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल का यह बयान पूर्वांचल के लोगों के प्रति घृणा का भाव दिखाता है.
मनोज तिवारी ने कहा, 'बिहार में बढा़ आई हुई है, एक तरफ हर मुख्यमंत्री बिहार को मदद देने की बात कर रहा है दूसरी तरफ केजरीवाल ऐसी बात कर रहे हैं. यह उनकी असली भावना है.'
मनोज तिवारी ने कहा कि, 'यह बयान उनकी बौखलाहट दिखाता है. उन्हें समझ आने लगा है कि उनकी विदाई अब तय है'
क्या कहा था केजरीवाल ने ?
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक कार्यक्रम में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा था, 'दिल्ली में बाहर से भी बहुत लोग आ रहे हैं इलाज करवाने के लिए, बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली आता है और 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाता है.'
केजरीवाल ने आगे कहा था, 'वैसे इससे खुशी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं. सबका इलाज हो, सब खुश रहें. लेकिन दिल्ली की अपनी सीमाएं हैं इसलिए सारे देश की व्यवस्था सुधरनी चाहिए.'