गृह मंत्रालय ने ड्राइवर, पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प पर दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
Advertisement

गृह मंत्रालय ने ड्राइवर, पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प पर दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की और उनसे तुरंत कार्रवाई के लिए कहा है.

 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली में एक टेंपो ड्राइवर और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की और उनसे तुरंत कार्रवाई के लिए कहा है.  रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘आर पी सिंह खालसा के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नR दिल्ली में मुखर्जी नगर थाना के अंतर्गत हुई घटना के संबंध में आज मुझसे मुलाकात की. मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से बात की और तुरंत कार्रवाई का निर्देश देते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है.’

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक रविवार शाम ग्रामीण सेवा के एक टेंपो और पुलिसकर्मियों के वाहन के बीच दुर्घटना हुई, जिसके बाद ड्राइवर और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गयी. बहस ने हिंसक रूप लिया. मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है . 

Trending news