टिकट न मिलने से नाराज AAP के इस विधायक ने छोड़ी पार्टी, अब एनसीपी से लड़ेंगे चुनाव
Advertisement

टिकट न मिलने से नाराज AAP के इस विधायक ने छोड़ी पार्टी, अब एनसीपी से लड़ेंगे चुनाव

आप के नेता अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे.

आप दिल्ली चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बार पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया है. सिंह ने मंगलवार को इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की ओर से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ट्विटर पर अपना त्यागपत्र साझा करते हुए कहा, "आज मैं दुखी हूं और मैं आम आदमी पार्टी से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं."

बाद में आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली कैंट के विधायक ने बताया कि वह आठ फरवरी को राकांपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

वह अपना नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में थे, क्योंकि मंगलवार को पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन है.

पूर्व सैनिक सिंह ने कहा कि उन्होंने आप को भारी मन से छोड़ा है और अब वह राकांपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी देखें-

Trending news