खुशखबरी : इस दिन दिल्‍ली-NCR और यूपी में दस्‍तक दे देगा मॉनसून, इतना गिरेगा पारा
Advertisement
trendingNow1545650

खुशखबरी : इस दिन दिल्‍ली-NCR और यूपी में दस्‍तक दे देगा मॉनसून, इतना गिरेगा पारा

मौसम विभाग के रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर (RWFC) के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.

कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, राजधानी दिल्‍ली में मॉनसून के आने की सामान्‍य तारीख 29 जून है. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : भीषण गर्मी झेल रहे दिल्‍ली-एनसीआर को जल्‍द ही गर्म मौसम से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में मॉनसून (Monsoon 2019) आगामी दो जुलाई को दस्‍तक देगा. हालांकि इस बार प्री-मॉनसून बारिश नहीं होगी. सीधे मॉनसून ही दस्‍तक देगा. मौसम विभाग के रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर (RWFC) के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.

कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, राजधानी दिल्‍ली में मॉनसून के आने की सामान्‍य तारीख 29 जून है. हालांकि इसके राष्‍ट्रीय राजधानी में दस्‍तक देने में चार दिन का विलंब होगा. मॉनसून दिल्‍ली के साथ-साथ उत्‍तर प्रदेश के तमाम इलाकों को भी कवर करेगा.

fallback

मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि राष्‍ट्रीय राजधानी में 30 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा. मॉनसून के आ जाने से लोगों को गर्म मौसम से राहत मिलेगी और तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Trending news