दिल्‍ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने को लेकर बोले बीएस बस्‍सी- AAP कार्यकर्ताओं की मनमानी नहीं चलेगी
Advertisement

दिल्‍ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने को लेकर बोले बीएस बस्‍सी- AAP कार्यकर्ताओं की मनमानी नहीं चलेगी

दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूला लागू करवाने को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्‍सी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मनमानी नहीं चलेगी। कानून और सतर्कता दो अलग-अलग चीजें हैं, आप कार्यकर्ता इसका ख्‍याल रखें।

दिल्‍ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने को लेकर बोले बीएस बस्‍सी- AAP कार्यकर्ताओं की मनमानी नहीं चलेगी

नई दिल्‍ली : दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूला लागू करवाने को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्‍सी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मनमानी नहीं चलेगी। कानून और सतर्कता दो अलग-अलग चीजें हैं, आप कार्यकर्ता इसका ख्‍याल रखें।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देकर कहा है कि ऑड-ईवन फार्मूला लागू करवाने के लिए 'आप' के कार्यकर्ताओं को पुलिस के मुताबिक ही काम करना होगा। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को अपने हाथ में कानून न लेने के लिए आगाह भी किया। बस्सी का कहना है कि अगर कोई भी वॉलेंटियर सड़क पर गाड़ी चलाने वाले दूसरे व्यक्ति को जबरदस्ती रोकता है तो यह आईपीसी के तहत अपराध होगा।

बस्सी ने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पहले दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करें और फिर दिल्ली पुलिस के एक्शन प्लान के तहत ही काम करें। कानून का शासन और कानून हाथ में लेना दोनों अलग-अलग बाते हैं। सड़क पर चलने वाले हर नागरिक को सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है। पुलिस नहीं चाहती की सड़क पर चलने वाले किसी शख्स को बेवजह परेशान किया जाए।

 

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण रोकने के लिए एक जनवरी से निजी कारों के परिचालन पर सम विषम योजना लागू होने के मद्देनजर आज आप कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह के अतिरिक्त सतर्कता के खिलाफ आगाह किया और कहा कि उन्हें ‘सहयोग’ करना चाहिए और ‘जैसा कहा जाए वैसा करें’। कानून का शासन और जरूरत से ज्यादा सतकर्ता बरतना परस्पर विरोधी है।

गौर हो कि दिल्‍ली सरकार ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करवाने के लिए 'आप' के कार्यकर्ताओं की भी तैनाती होगी।

Trending news