पत्रकार रामचंद्र की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम दोषी करार, हो सकती है गंभीर सजा
topStories1hindi488149

पत्रकार रामचंद्र की हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम दोषी करार, हो सकती है गंभीर सजा

शाम होते-होते बाबा नॉर्मल हो गया उसने शाम को जेल में मिलने वाली चाय भी पी और ब्रेड भी लिया. हर रोज राम रहीम जेल में इवनिंग वॉक करता है उसने उस दिनचर्या को भी और दिनों की भांति ही किया.

(राजन शर्मा)/पंचकूलाः बाबा राम रहीम पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में पंचकूला के विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. बाबा के अलावा उसके तीन और सहयोगियों को भी दोषी करार दिया गया है, जिनके नाम कृष्ण लाल निर्मल सिंह और कुलदीप हैं. इन चारों आरोपियों में से चूंकी बाबा राम रहीम रोहतक जेल के अंदर बंद था इसलिए उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. सजा सुनने के बाद बाबा राम रहीम बिल्कुल शांत रहा शायद उसे पता लग चुका था कि उसके किए हुए बुरे कर्मों का फल अब उसे मिल रहा है. हालांकि शाम होते-होते बाबा नॉर्मल हो गया उसने शाम को जेल में मिलने वाली चाय भी पी और ब्रेड भी लिया. हर रोज राम रहीम जेल में इवनिंग वॉक करता है उसने उस दिनचर्या को भी और दिनों की भांति ही किया.


लाइव टीवी

Trending news