CAA विरोध प्रदर्शन का अड्डा बने शाहीन बाग में मना गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा
Advertisement

CAA विरोध प्रदर्शन का अड्डा बने शाहीन बाग में मना गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा

ध्वजारोहण के दौरान शाहीन बाग में रोहित वेमुला की मां और पूर्व JNU छात्र उमर खालिद उपस्थित रहे.  

CAA विरोध प्रदर्शन का अड्डा बने शाहीन बाग में मना गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) के मोके पर दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में झंडा फहराया गया. 26 जनवरी को हजारों लोगों ने यहां इकट्ठा होकर राष्ट्रगान गाया और तालियों की जगड़गड़ाहट के बीच झंडा फहराया. इस दौरान यहां रोहित वेमुला की मां और पूर्व JNU छात्र उमर खालिद भी मौजूद रहे. 

आपको बता दें कि बीते एक महीने से ज्यादा समय से यहां नागरिकता कानून, NRC और NRP के विरोध में लोग धरने पर बैठे हुए हैं. जिसके कारण दिल्ली-नोएडा आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'ये शाहीन बाग नहीं, तौहीन बाग', JNU छात्र के आपत्तिजनक भाषण पर BJP की तीखी प्रतिक्रिया

रविवार (26 जनवरी) के दिन हजारों की संख्या में लोग शाहीन बाग में इकट्ठा हुए और तालियां बजाकर झंडा फहराया. इस दौरान पूर्व JNU छात्र उमर खालिद और रोहित वेमुला की मां उपस्थित रहीं.

VIDEO...

Trending news