दिल्ली में रोडरेज की वारदात, कारोबारी को मारे चाकू; वारदात CCTV में रिकॉर्ड
महज गाड़ी टकराने पर कारोबारी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Trending Photos

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गौतमपुरी मंदिर के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार कारोबारी को ताबड़तोड़ मारकर घायल कर दिया. चश्मदीदों के मुताबिक रोडरेज के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. चाकूबाजी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना 16 नवंबर की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात तकरीबन 9 बजकर 11 मिनट उत्तर पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी में तीन बाइक सवार बदमाशों में से एक बदमाश स्कूटी सवार को यानी अमित जैन को ताबड़तोड़ चाकू मारते हैं.
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने अमित जैन को महज गाड़ी टकराने पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अमित जैन ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. पीड़ित को पास के शास्त्री पार्क जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख दूसरे अस्पताल रेफर किया.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
More Stories