शरजील इमाम ने दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में कबूला- AMU में दिया था भड़काऊ भाषण
Advertisement

शरजील इमाम ने दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में कबूला- AMU में दिया था भड़काऊ भाषण

शरजील से पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अफसरों का मानना है कि शरजील ने सोच समझ कर रणनीति के तहत ये भाषण दिया.

शरजील इमाम ने दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में कबूला- AMU में दिया था भड़काऊ भाषण

नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर भड़काऊ भाषण देने वाले जेएनयू (JNU) के छात्र और देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम (Sharjil Imam) ने पुलिस के सामने कबूला है कि एएमयू के वीडियो में भड़काऊ भाषण देने वाला शख्स वही है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अफसर ने शरजील से पूछा कि जो तुम्हारे भाषण का वीडियो खास तौर पर अलीगढ़ वाला वायरल हुआ जिस पर एफआईआर भी दर्ज हुई है, क्या ये तुम्हारा वीडियो ही है? या कोई वीडियो में छेड़छाड़ लग रही है.

इस पर शरजील ने कहा, 'वीडियो मेरा ही है कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.लेकिन ये मेरा पूरा क्लिप नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि शरजील अलीगढ़ वाले वीडियो कि बात कर रहा था. जो कि शरजील का पूरा 1 घंटे का है वीडियो है. भाषण देते -देते शरजील उसी क्रम में जोश जोश में बोल गया. 

हालांकि शरजील से पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अफसरों का मानना है कि शरजील ने सोच समझ कर रणनीति के तहत ये भाषण दिया. स्पेशल सेल के मुताबिक शर्जिल सेल्फ रेडिक्लाइज बहुत ज्यादा है. शरजील से पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. शरजील ने पूछताछ में क्राइम ब्रांच को बताया उसे अपने दिए गए भाषण पर कोई पछतावा नहींं है और वह नागरिकता कानून को लेकर अपना विरोध जारी रखेगा.

Trending news