बारिश से दिल्ली हुई जाम, सड़कों पर भर गया पानी, लगा लंबा जाम...
Advertisement

बारिश से दिल्ली हुई जाम, सड़कों पर भर गया पानी, लगा लंबा जाम...

कहीं बस खराब होने से जाम लगा है तो कही जलभराव से. इससे समय पर ऑफिस पहुंचने वालों को खासी परेशानी हो रही है. 

नई दिल्ली में बारिश से लगा जाम

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में शनिवार सुबह से हो रही बारिश ने एक बार फिर ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. इसका सीधा असर इन पूरे इलाके के ट्रैफिक पर हुआ है. पूरी दिल्ली एक तरह से जाम है. कहीं बस खराब होने से जाम लगा है तो कही जलभराव से. इससे समय पर ऑफिस पहुंचने वालों को खासी परेशानी हो रही है. कई लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाए. हालांकि शनिवार होने की वजह से ऑफिस जाने वालों की संख्या कम होती है.

  1. बारिश ने एक बार फिर ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है.

नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाली डीएनडी फ्लाइे वे से आश्रम की ओर जाने की तरफ एक ट्रक के खराब होने से ट्रैफिक जाम लग रहा है. इस रास्ते से नहीं जाना बेहतर है. इसी तरह, लाजपत नगर मार्केट में और पंत नगर बस स्टैंड के पास जल जमाव हो गया है. रेलवे ब्रिज के नीचे पानी जमने से श्याम लाल कॉलेज के पास भारी ट्रैफिक है. इस रास्ते से बचें. 

इसी तरह, मथुरा रोड शेरशाह रोड, मथुरा रोड से भैरो रोड, मथुरा रोड पुराना किला रोड, रोड नंबर 57 बिहारी कॉलोनी रेलवे ब्रिज के नीचे, महर्षि रमण मार्ग, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति मार्ग और गिरधारी लाल गोस्वामी मार्ग पोस्ट ऑफिस के पास जल भराव से ट्रैफिक अस्त-व्यस्त है. हनुमान सेतू के नीचे रिंग रोड पर जल भराव से जाम लगा है. 

इसी तरह, राजेन्द्र प्रसाद रोड, अजमेरी गेट फ्लाईओवर के नीचे डीबीजी रोड, लिबर्टी सिनेमा के पास रोहतक रोड, राजाराम कोहली रोड, जीटी करनाल रोड, नाला रोड, गुरु नानक रोड, मिंटो रोड और पंचकुइयां रोड (बग्गा लिंक के पास) पानी भरने से ट्रैफिक का बुरा हाल है.

इसके अलावा, आयरन ब्रिज लोनी रोड, खजूरी चौक वजीराबाद रोड, भजनपुरा मेन मार्केट वजीराबाद रोड, अप्सरा बॉर्डर, यमुना मार्ग, आईपी कॉलेज एमजीएम रोड रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर के नीचे विकास मार्ग, कोड़िया ब्रिज भैरो रोड रिंग रोड, मंकी ब्रिज भैरो रोड रिंग रोड, कलकत्ता ब्रिज भैरो रोड, आयरन ब्रिज एसपीएम और एमबी रोड, देवली को ओर जाते हुए बत्रा हॉस्पिटल के पास जाम है. भैरो रोड के पास तो टैफिक की आवाजाही को ही पानी जमने के कारण बंद कर दिया गया है.

Trending news