नई दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस के किराए का स्ट्रक्चर भी सामने आ गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए आज बड़ा तोहफा देने जा रही है. देश में सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के नई दिल्ली से कटरा माता वैष्णों देवी रूट की शुरुआत हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से माता वैष्णों देवी के दरबार जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके अमित शाह ने कहा, '5 सालों में रेलवे में अकल्पनीय परिवर्तन हुए है. अब वंदेभारत एक्स्प्रेस से यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे.वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर Make in India और Made in India की कल्पना को मोदी जी की प्रेरणा से रेल विभाग ने चरितार्थ किया है'
इस मौके पर अमित शाह राष्ट्रपिता बापू को भी याद किया. गृह मंत्री ने कहा, 'गांधी जी का एक महत्वपूर्ण सन्देश था स्वदेशी और आजादी के आंदोलन का एक बहुत बड़ा अंग स्वदेशी बना और मुझे आज गर्व है कि आज एक पूर्ण स्वदेशी रेलगाड़ी आज दिल्ली से कटरा तक जा रही है. देश भर के रेल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधापूर्ण यात्रा का जो लक्ष्य दिया मुझे आनंद है कि रेल विभाग पीयूष जी के नेतृत्व में ध्रुत गति से काम कर रहा है. 2014 में जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तबसे सभी यात्रा स्थानों तक सभी यात्री सुगमता और सरलता से पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाये हैं.'
यह वीडियो भी देखें:
आज हाईस्पीड वंदे भारत रेलगाड़ी माता वैष्णो देवी के दरबार में जाएगी इससे एक नई शुरुआत वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होने जा रही है. '
बापू को याद करते हुए अमित शाह ने कहा, 'गांधी जी वो महामानव थे, जिन्होंने न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया का जीवन को देखने का नजरिया बदलने को मजबूर कर दिया. गांधी जी ने रेल से पूरे भारत में भ्रमण किया. गांधी जी हमेशा पूर्व स्वदेशी को बढ़ावा देते थे. इस ट्रेन को कोच को जब मैंने देखा तो मैंने रेल मंत्री जी से पूछा कि क्या यह डिब्बे भारत में ही बने है. तो उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से स्वदेशी है. चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री में यह बने है. मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में काम कर रहे पूरे रेल विभाग के सभी लोगों को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं कि आपने जम्मू-कश्मीर को आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है'
यह ट्रेन माता के पावन नवरात्र में अष्टमी यानी 5 अक्टूबर से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी. यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक चल सकती है. फिलहाल यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. इसकी कुर्सियां 180 डिग्री तक घूम सकती है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को एक ट्वीट के जरिये बताया कि नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस (New Delhi to Katra Vande Bharat Express) 5 अक्टूबर से चलाई जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर में 2 बजे कटरा पहुंचेगी. कटरा से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 5 अक्टूबर से यात्री इसमें सफर का आनंद ले सकते हैं, बुकिंग प्रक्रिया शुरू है.
नई दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस के किराए का स्ट्रक्चर भी सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, एसी चेयर कार का टिकट 1630 रुपये (बेस किराया 1120 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये + कुल जीएसटी 61 + कैटरिंग चार्ज 364 रुपये) होगा. इसी तरह, एग्जक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 3015 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये + कुल जीएसटी 124 रुपये + कैटरिंग चार्ज 419 रुपये) वसूला जाएगा.
लाइव देखें
कटरा से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कुछ इस प्रकार होगा:
एसी चेयर कार का टिकट 1570 रुपये (बेस किराया 1116 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये + कुल जीएसटी 61 रुपये + कैटरिंग चार्ज 364 रुपये) होगा. इसी तरह, एग्जक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2965 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये + कुल जीएसटी 124 रुपये + कैटरिंग चार्ज 369 रुपये) वसूला जाएगा.