दिल्ली में Lockdown के बीच पुलिस वैन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म
Advertisement

दिल्ली में Lockdown के बीच पुलिस वैन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

महिला के परिवार वालों की तरफ से पुलिस को एक कॉल की गई थी जिसमें उन्होंने सूचित किया कि उन्हें महिला के लिए तुंरत एंबुलेंस की आवश्यकता है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से Lockdown के बीच साउथ दिल्ली के किदवई नगर में बुधवार को एक महिला ने पुलिस की वैन में एक बच्ची को जन्म दिया. दरअसल जब इस महिला को पुलिस की वैन से अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उसने एक बच्ची को जन्म दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

  1. महिला और नवजात बच्ची सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
  2. आपात प्रतिक्रिया वाहन में महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था
  3. ये महिला दिल्ली के किदवई नगर में मजदूरों की बस्ती में रहती है

पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार वालों की तरफ से पुलिस को एक कॉल की गई थी जिसमें उन्होंने सूचित किया कि उन्हें महिला के लिए तुंरत एंबुलेंस की आवश्यकता है. महिला किदवई नगर में मजदूरों की बस्ती में रहती है.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला कान्स्टेबल सहित चार पुलिसकर्मी 28 वर्षीय गर्भवती महिला को ईआरवी (आपात प्रतिक्रिया वाहन) में लेकर सफदरजंग अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में महिला ने वैन में ही बच्ची को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग में पुलिस का साथ देंगे COVID-19 वॉलिंटियर्स, इन जिम्मेदारियों की मिली कमान

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि बाद में महिला और नवजात बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(इनपुट- पीटीआई)

LIVE TV

Trending news