#ZEEMAHAEXITPOLL हरियाणा : BJP को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान
Advertisement
trendingNow1587685

#ZEEMAHAEXITPOLL हरियाणा : BJP को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) केे अब तक आए एक्जिट पोल (EXIT POLL) में हरियाणा में बीजेपी को अकेले दम पर बड़ी जीत मिलने का अनुमान है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक आए एक्जिट पोल का अनुपात निकालें तो #ZeeMahaexitPoll में बीजेपी 67 कांग्रेस 12 और अन्य दलों के 11 सीटें जीतने का अनुमान है.

#ZeeMahaexitPoll: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत आने का अनुमान है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) में वोटिंग संपन्न हो चुकी है. यहां शाम छह बजे तक 61.72 फीसद वोट पड़े हैं. इसके साथ ही 24 अक्टूबर का इंतजार शुरू हो गया है, क्योंकि उसी दिन पता चल पाएगा कि आखिर राज्य में जनता ने किसे आर्शीवाद दिया है. मतगणना से पहले विभिन्न न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के ExitPoll आने शुरू हो चुके हैं. अब तक आए एक्जिट पोल (EXIT POLL) में हरियाणा में बीजेपी को अकेले दम पर बड़ी जीत मिलने का अनुमान है.

  1. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं
  2. बहुमत का आंकड़ा यहां 46 सीटें हैं
  3. 24 अक्टूबर को आएंगे फाइनल नतीजे  

R भारत जन की बात का एक्जिट पोल (EXIT POLL)
'R भारत जन की बात' के एक्जिट पोल (EXIT POLL) के मुताबिक बीजेपी हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है, हालांकि वह दो तिहाई बहुमत के आंकड़े को पार करती नहीं दिख रही है. आंकड़े के मुताबिक 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी 58, कांग्रेस 17 और अन्य के खाते में 15 सीटें आने का अनुमान है.

fallback

ABP-C वोटर का अनुमान 
ABP-C की ओर से हरियाणा चुनाव को लेकर जारी एक्जिट पोल में बीजेपी के 90 में से 72 सीटें जीतने का अनुमान है. यानी यहां बीजेपी दो तिहाई बहुमत हासिल कर सकती है. हरियाणा में कांग्रेस के महज 8 और अन्य के 10 सीटों पर सिमटने का अनुमान है.

fallback

TV9-Cicero
TV9-Cicero के एक्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी 69 कांग्रेस 11 और अन्य दलों के 10 सीटें जीतने का अनुमान है.

ZEE न्यूज का महाएक्जिट पोल
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक आए एक्जिट पोल का अनुपात निकालें तो #ZeeMahaexitPoll में बीजेपी 67 कांग्रेस 12 और अन्य दलों के 11 सीटें जीतने का अनुमान है.

fallback

News18 और Ipsos
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर News18 और Ipsos की ओर जारी एक्जिट पोल में बीजेपी को 75, कांग्रेस को 10, जेजेपी को 02 और अन्य 03 सीटें जीतती दिख रही है.

fallback

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में बीजेपी यहां दो तिहाई से ज्यादा बहुमत की उम्मीद लगाए है, वहीं वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस दमखम दिखाने का दावा कर रही है. जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) और इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) ने इस मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने की पूरी कोशिश की.

बीजेपी ने राष्ट्रीय मुद्दों पर रखा फोकस
हरियाणा में पूरे चुनाव प्रचार पर नजर डालें तो बीजेपी का पूरा फोकस केंद्रीय मुद्दों पर रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर तक सभी प्रचार के दौरान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को जोर शोर से उठाते दिखे. बीजेपी की ज्यादातर रैलियों में सेना, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे हावी दिखे. वहीं कांग्रेस इनेलो, जेजेपी क्षेत्रीय मुद्दों पर खट्टर सरकार पर निशाना साधती रही.

LIVE देखें-:

90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में 105 महिलाओं सहित कुल 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एक उम्मीदवार ट्रांसजेंडर है. 

युवा वोटर हो सकते हैं निर्णायक
हरियाणा विधानसभा चुनावों में 20 से 29 आयु वर्ग के करीब 22 फीसदी मतदाता मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. ऐसा सामाजिक विश्लेषकों का मानना है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 40,67,413 मतदाता 20 से 29 आयु वर्ग के हैं और 44,92,809 मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग समूह के हैं. 1.83 करोड़ मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 3,82,446 है.

राज्य में 80 से ज्यादा आयु वर्ग में 4,18,961 मतदाता हैं. 40 से 49 आयु वर्ग में कुल 35,67,536 मतदाता हैं. 50 से 59 आयु वर्ग में 27,90,783 मतदाता, 60-69 आयु वर्ग में 17,39,664 मतदाता और 70-79 आयु वर्ग में 8,22,958 मतदाता हैं. राज्य में पुरुष मतदाता 98.7 लाख और महिला मतदाता 85.1 लाख हैं और थर्ड जेंडर में 252 मतदाता हैं.

Trending news