Satyendra Jain Arrest: वकील की मौजूदगी के खिलाफ ED की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
Advertisement
trendingNow11205554

Satyendra Jain Arrest: वकील की मौजूदगी के खिलाफ ED की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

Delhi High Court Hearing: स्पेशल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के लिए पूछताछ के दौरान वकील की उपस्थिति की अनुमति दी थी. इसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट अब सुनवाई करेगा.

फाइल फोटो

Delhi High Court Hearing on ED Plea: दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें दिल्ली के गिरफ्तार मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान एक वकील की उपस्थिति की अनुमति देने वाले विशेष अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है.

वकील ने कहा-हिरासत होगी खराब

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने वकील जोहेब हुसैन के माध्यम से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष याचिका दायर की है. वकील ने सुनवाई के दौरान तर्क दिया कि वकील और अन्य की उपस्थिति जैसी कुछ शर्तें रखी गई हैं. इससे हमें दी गई हिरासत खराब हो जाएगी.

3 जून को सुनवाई

अब दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई के लिए 3 जून का दिन निर्धारित किया है. 31 मई को, सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत की न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः  40 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण, जांच में भौचक्के रह गए डॉक्टर

कोर्ट ने दिया था ये आदेश

अपने आदेश में, शर्तों में से एक जांच के दौरान एक वकील की उपस्थिति की अनुमति देना था. कोर्ट ने कहा था कि तथ्यों और परिस्थितियोंको ध्यान में रखते हुए, यह निर्देश दिया जाता है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान एक वकील को एक सुरक्षित दूरी पर उपस्थित रहने की अनुमति दी जाए, जहां से वह आरोपी को देख सकता है, लेकिन उसे सुन नहीं सकता है.

ED ने जैन के रिश्तेदारों की संपत्ति की थी कुर्क

ईडी (ED) ने इस साल अप्रैल में जैन के रिश्तेदारों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, स्वाति जैन, सुशीला जैन और जैन के रिश्तेदार इंदु जैन के स्वामित्व वाली विभिन्न फर्मों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की गईं. अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड वे कंपनियां थीं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news