Delhi के सीमापुरी में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचला; 4 की मौत
Advertisement
trendingNow11360716

Delhi के सीमापुरी में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचला; 4 की मौत

Delhi Accident: दिल्ली के सीमापुरी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं.

Delhi के सीमापुरी में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचला; 4 की मौत

Truck run over Sleeping People: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में आज (बुधवार) रात करीब 2 बजे भीषण हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया, जिसमें से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है और दो अन्य लोग घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ट्रक का पता लगाने के लिए टीम का गठन

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा आज (21 सितंबर) रात लगभग 1.51 बजे हुआ. इस मामले में उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

चार मृतक व्यक्तियों की पहचान

1. करीम पुत्र जावेद, निवासी ई-47/34, नई सीमा पुरी दिल्ली, आयु-52 वर्ष.
2. छोटे खान/ओ सिराज, निवासी ई-44/बी-97, नई सीमा पुरी दिल्ली, आयु -25 वर्ष.
3. शाह आलम पुत्र इरशाद निवासी, ई-47/106, नई सीमा पुरी दिल्ली, आयु 38 वर्ष.
4. राहुल पुत्र श्री राम निवासी एच.नं.20/100, चंद्र कॉलोनी, जी-2, विक्रम एन्क्लेव, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश, आयु- 45 वर्ष.

दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं घायल

1. मनीष पुत्र रमेश, निवासी गली नंबर 16, गगन विहार, तुलसी निकेतन, साहिबाबाद, यूपी, आयु- 16 वर्ष.
2. प्रदीप पुत्र जय कुमार, निवासी ग्राम-ताहिर पुर दिल्ली, आयु- 30 वर्ष.

मौके पर ही हो गई थी 2 लोगों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1.51 बजे एक अज्ञात ट्रक सीमापुरी इलाके में डीटीसी डिपो रेड लाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी पाइंट की ओर जा रहा था. इस बीच ड्राइवर ने लापरवाही से रोड डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया. इनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के दौरान एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक शख्स की इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news