Brain Twister: ऐसा कौन सा पानी है, जिसे पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझती?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2477102

Brain Twister: ऐसा कौन सा पानी है, जिसे पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझती?

हम चाहे बच्चे से बड़े हो जाएं, लेकिन एक चीज जो हमेशा याद रहती है, वो हैं जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs), क्विज (Quiz).

which type of water cannot ends thirst

Brain Twister with Answer: हम चाहे बच्चे से बड़े हो जाएं, लेकिन एक चीज जो हमेशा याद रहती है, वो हैं जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs), क्विज (Quiz). ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पहेलियां (Riddle) ये पहेलियां न केवल मनोरंजन का जरिया होती हैं, बल्कि हमारे ज्ञान में भी इजाफा करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियां  और उनके जवाब (Riddle Question Answer) लेकर आए हैं.

पहेली: ऐसा कौन सा फल है जिसका नाम एक रंग भी है?
जवाब: संतरा, संतरा एक फल भी होता है और एक रंग का भी नाम होता है.

पहेली: ऐसा कौन सा घर है, जिसमें कोई भी इंसान नहीं रहता?
जवाब: वो चिड़ियाघर है. यहां कोई भी इंसान नहीं रहता है, लेकिन यहां पर जानवर रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?

पहेली: ऐसा क्या है, जो हमेशा बढ़ता है पर कभी घटता नहीं?
जवाब: उम्र, उम्र हमेशा बढ़ते ही रहता है, लेकिन कभी भी घटना नहीं है.

पहेली: वो क्या है, जिसका दूघ पिया जाता है, लेकिन वह गाय नहीं है?
जवाब: नारियल. जी हां, नारियल का भी दूध होता है.

ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?

पहेली: ऐसा क्या है जो अनदेखा होता है, लेकिन हर समय आपके साथ रहता है?
जवाब: आपकी छाया, बिल्कुल सही. छाया हमेशा इंसान के साथ रहने वाला चीज है.

पहेली: ऐसा कौन सा पानी है, जिसे पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझती?
जवाब: समुद्र का पानी. जी हां, समुद्र का पानी पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझ पाती है.

पहेली: ऐसा कौन सा पर्वत है जो कभी नहीं जल सकता?
जवाब: बर्फ का पर्वत. जी हां बर्फ के पहाड़ में कभी भी आग नहीं लग सकता.

पहेली: ऐसा कौन सी चीज है, जिसे चाहे जितना भी चबा लो, लेकिन खा नहीं सकते.
जवाब: च्युइंग गम. सही है. च्युइंग गम को कभी भी खा नहीं सकते!

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.

Trending news