Delhi Ncr Haryana Live: मांगों की अनदेखी के चलते आज से यमुनानगर में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2351916

Delhi Ncr Haryana Live: मांगों की अनदेखी के चलते आज से यमुनानगर में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल

Yamuna Nagar News: यमुनानगर में आज से सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर है. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिस एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ विपिन गोंदवाल ने कहा कि 18 जुलाई को एसोसिशन और सरकार के बीच सहमति बन गई थी कि एसीपी और इन सर्विस पीजी बांडस 1 करोड़ 50 लाख रुपये का नोटिफिकेशन 25 जुलाई से पहले-पहले आ जाएगा.
 

Delhi Ncr Haryana Live: मांगों की अनदेखी के चलते आज से यमुनानगर में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल
LIVE Blog
Yamuna Nagar News: यमुनानगर में आज से सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर है. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिस एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ विपिन गोंदवाल ने कहा कि 18 जुलाई को एसोसिशन और सरकार के बीच सहमति बन गई थी कि एसीपी और इन सर्विस पीजी बांडस 1 करोड़ 50 लाख रुपये का नोटिफिकेशन 25 जुलाई से पहले-पहले आ जाएगा.
 
25 July 2024
14:45 PM

Breaking News: राष्ट्रपति भवन के दो महत्वपूर्ण हॉल के नाम बदले गए
राष्ट्रपति भवन के दो महत्वपूर्ण हॉल दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम बदलकर क्रमशः गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप कर दिया गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "दरबार की कोई अवधारणा नहीं है, लेकिन 'शहंशाह' की अवधारणा है.

14:04 PM

Delhi News: नीति आयोग की बैठक में नहीं आ रहे हैं तो कौन सी बड़ी बात है.
4 विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अच्छा होता कि नीति आयोग की बैठक में आते और साथ में विकास के लिए निर्णय होता. जिनके नेता संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करें जिनके नेता 26 जनवरी की परेड में भाग ना लें जिनके नेता कई सरकारी आयोजनों में ना आएं वो नीति आयोग की बैठक में नहीं आ रहे हैं तो कौन सी बड़ी बात है.

 

13:24 PM

Delh News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी

13:04 PM

Buged 2024: बजट पर बोली  समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव
केंद्रीय बजट 2024-25 पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, बजट और राजनीति अलग-अलग तो है नहीं, सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. अगर राजनीति नहीं होती तो बिहार और आंध्र प्रदेश को अलग-अलग पैकेज क्यों मिलता? उत्तर प्रदेश ने लगातार भाजपा को इतनी सारी सीटें जीताकर भेजा है. उत्तर प्रदेश को भी केंद्र सरकार से विशेष पैकेज मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

 

12:35 PM

Ghazipur: गाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत
दिल्ली की सड़कों पर मौत बिछी है?

11:51 AM

Doctor Strike: हरियाणा में डॉक्टर्स की हड़ताल का असर
OPD और इमरजेंसी सेवाएं ठप, मरीज परेशान
अंबाला में भी मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी

 

 
11:13 AM

Delhi News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में दिवंगत पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की.

10:48 AM

Traffic Advisory Delhi: धौला कुआं से राजौरी गार्डन की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रभावित 

 मायापुरी फ्लाईओवर पर एक लोडेड ट्रक के खराब होने के कारण धौला कुआं से राजौरी गार्डन की ओर जाने वाले कैरिजवे पर यातायात प्रभावित हुआ है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर इस घटनाक्रम को साझा किया और पोस्ट किया, मायापुरी फ्लाईओवर पर एक लोडेड ट्रक के खराब होने के कारण धौला कुआं से राजौरी गार्डन की ओर जाने वाले कैरिजवे पर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है; कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.

 

10:19 AM

Pramod Tiwari: ये बजट आम जनता के खिलाफ है 
दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य से आते हैं. वहां हर भद्र महिला को सम्मान के साथ 'अम्मा' कहा जाता है तो निर्मला सीतारमण को भी सम्मानित महसूस करना चाहिए. 'माताजी' अम्मा का ही अनुवाद है. ये बजट इस देश की आम जनता के खिलाफ है. मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी जो निंदा की है मैं उसका समर्थन करता हूं.

09:54 AM

संजय राउत ने भाजपा पर साधा निशाना
दिल्ली: NCP-SCP नेता अनिल देशमुख के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि एक षडयंत्र का हिस्सा बनाकर अनिल देशमुख को जेल भेजा गया था. जेल भेजने से पहले उन पर दबाव बनाया गया था कि जो हम कहेंगे वो करो. किसी मामले में उद्धव ठाकरे, शरद पवार का नाम लो नहीं तो आप पर ED की कार्रवाई होगी. भाजपा इस प्रकार की हरकत कर सकती है. ऐसे बहुत से विधायक, सांसद और मंत्री हैं जो आज भाजपा के साथ हैं जिन पर इसी प्रकार का दबाव बनाया गया था. अनिल देशमुख की बात में दम है.

 

09:22 AM

Delhi Rain : कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना
बारिश होने से तापमान में आई गिरावट
दिल्ली-NCR में बारिश का येलो अलर्ट जारी

08:38 AM

Doctorsstrike: डॉक्टर्स और सरकार के बीच वार्ता आज
CM के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बैठक के लिए बुलाया
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन को बुलाया

 

08:02 AM

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई

Trending news