Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली फिर करवट, जानें कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1632117

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली फिर करवट, जानें कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Delhi Weather Update News: दिल्ली-एनसीआर में आज से यानी 30 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. वहीं इसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली फिर करवट, जानें कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Delhi Weather Update News: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल दिया है. यहां कल यानी बुधवार में हुई तेज बारिश की वजह से तापमान में गिरावट नजर आई है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार से शनिवार तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर जानलेवा भी हो सकता है, इन चीजों का रोजाना सेवन जरूरी और इससे करें परहेज

 

IMD के अनुसार 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि का दौरा शुरू होने जा रहा है. वहीं ऐसे में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं दिल्ली का बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज सारा दिन बादल छाएं रहेंगे. साथ ही रात के समय हल्की बारिश की भी संभावना है.  वहीं आज यानी 30 मार्च का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में हुए बदलाव हैं.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि इसके बाद कुछ दिनों तक तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. पश्चिम भारत के हिस्सों में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा.