Delhi NCR Weather Update: मंगलवार से बदलेगा मौसम, 2 दिन हो सकती है बारिश
Advertisement

Delhi NCR Weather Update: मंगलवार से बदलेगा मौसम, 2 दिन हो सकती है बारिश

गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) के लोगों को अगले दो-तीन दिन राहत मिल सकती है. मंगलवार से 2 दिनों तक बारिश (Rain) हो सकती है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) के लोगों को अगले दो-तीन दिन राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार से 2 दिनों तक बारिश (Rain) और तेज हवाओं की संभावना प्रकट की है. 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से मौसम में बदलाव होगा. पूर्वानुमानुमानों के मुताबिक 18 से 20 मई के बीच राजधानी और आसपास के इलाक़ों में तेज बारिश (Rain) हो सकती है. बारिश के साथ दिल्ली एनसीआर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. 

विभाग के अनुसार मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को कई दिनों से जारी तपिश से राहत मिलेगी. अगले 2-3 तक राहत पहुंचाने के बाद फिर से गर्मी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: 120 साल बाद दिल्‍ली के तापमान में बड़ा फर्क, जानें क्‍या है फरवरी वाली गर्मी की वजह

बताते चलें कि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मंगलवार को बारिश और बूंदाबांदी से इस तापमान में 6 से 8 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. 

LIVE TV

Trending news