New Metro For Noida: नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच नई मेट्रो बनने जा रही है. 8 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होगा. इससे ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों का फायदा होगा.
Trending Photos
Noida New Metro Route: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और नोएडा (Noida) से दिल्ली (Delhi) सफर के लिए जाने वालों के बड़ी खुशखबरी है. नोएडा-ग्रेटर नोए़डा को जोड़ने के लिए नई मेट्रो (New Metro) का निर्माण का फैसला किया गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 8 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे. लाखों यात्रियों को 8 नए मेट्रो स्टेशन बनने से फायदा होगा. ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली का सफर करना आसान हो जाएगा. बता दें कि बोटैनिकल गार्डन मैजेंटा लाइन और नोएडा सेक्टर 142 के बीच मेट्रो रूट के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बैठक की है. हालांकि, अभी मेट्रो स्टेशनों के नाम तय नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, अगले महीने तक इसपर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) सामने आ जाएगी.
नए मेट्रो रूट का तोहफा
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के अनुसार, यह नई मेट्रो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे-किनारे चलेगी. इसके तहत एक फुट ओवर ब्रिज भी बनेगा, जो नीचे से निकलने वाली गाड़ियों का आने-जाने का रास्ता देगा. लोग इस मेट्रो लाइन की मदद से ग्रेटर नोएडा से नोएडा और फिर आगे दिल्ली पहुंच सकेंगे.
मेट्रो अधिकारियों ने की बैठक
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में नोएडा अथॉरिटी और मेट्रो के अधिकारियों ने मीटिंग की. इस बैठक में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई. फिलहाल मेट्रो स्टेशनों के नाम को अंतिम रूप देने के खातिर इस परियोजना से जुड़े लोगों से राय ली जा रही है. अगले हफ्ते एक बार फिर से बैठक हो सकती है.
इन सेक्टरों से गुजरेगी मेट्रो
सूत्रों के मुताबिक, नई मेट्रो लाइन की शुरुआत सेक्टर 142 से होगी. फिर सेक्टर 125, 97, 98, और 91 से होकर गुजरेगी. आगे आकर यह बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगी. ग्रेटर नोएडा से नोएडा सफर करने वालों दिक्कत खत्म होगी.
गौरतलब है कि पहले इस प्रोजेक्ट के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 11 मेट्रो स्टेशनों को बनाने की योजना थी. हालांकि, इन मेट्रो स्टेशनों की संख्या को घटाकर बाद में 8 कर दिया गया. बोटैनिकल गार्डन आकर लोग इंटरचेंज कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार, हर महीने लाखों यात्री इस रूट पर सफर करेंगे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे