Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर में एनकाउंटर (Encounter) का घटनाक्रम सामने आया है. एनकाउंटर के बाद मुकुल और अंकित नाम के बदमाशों को पकड़ा गया. दोनों स्कूटी से आये थे जबकि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले से ही ट्रैप लगाया हुआ था. पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग की. जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर-दबोचा.
दोनों आरोपी 7 जून को उत्तम नगर के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर विनोद के यहां जबरन दाखिल हुए थे. आरोपियों ने हथियारों के दम पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर लॉकर खुलवाया और 8 लाख के गहने और करीब 5 लाख कैश ले गए थे.
ये भी पढ़ें- VIDEO:दिल्ली में दिन दहाड़े लाखों की लूट, पूरे परिवार को टेप से बांध फरार हुए बदमाश
लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी गयी थी. जिस फ्लेट में ये वारदात हुई वो बिल्डिंग के चौथे माले पर स्थित है, और फ्लैट मालिक प्रोपर्टी डीलर हैं. वारदात के दौरान वो अपने दफ्तर में मौजूद थे. जब वे वापस अपने घर लौटे तो उन्होंने परिवार को टेप से बंधा पाया. उन्होंने तुरंत सभी की टेप हटाई और पूरा मामला जानने के बाद पुलिस से शिकायत की थी.
LIVE TV