Rajasthan के Pokhran में दबोचा गया ISI एजेंट, कई सीक्रेट दस्तावेज और आर्मी एरिया का मैप बरामद
Advertisement
trendingNow1942448

Rajasthan के Pokhran में दबोचा गया ISI एजेंट, कई सीक्रेट दस्तावेज और आर्मी एरिया का मैप बरामद

Crime Branch Arrests ISI Agent In Pokhran: जांच में पता चला है कि आगरा में तैनात आर्मी के एक जवान ने आईएसआई एजेंट हबीबुर्रहमान को सीक्रेट दस्तावेज दिए थे. केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच कर रही हैं.

आईएसआई एजेंट हबीबुर्रहमान | फोटो साभार- नीरज गौड़.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स हबीबुर्रहमान को राजस्थान (Rajasthan) के पोखरण (Pokhran) से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से सेना के कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.

  1. पोखरण में आर्मी एरिया की सुरक्षा को खतरा
  2. आईएसआई एजेंट ने पूछताछ में उगले कई राज
  3. आरोपी के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

आर्मी एरिया में सब्जियां सप्लाई करता था ISI एजेंट

जानकारी के अनुसार, आईएसआई एजेंट हबीबुर्रहमान बीकानेर का रहने वाला है. वह पोखरण के आर्मी एरिया में सब्जियां सप्लाई करता था. बता दें कि दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर आज (गुरुवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

ये भी पढ़ें- मशहूर फुटबॉलर मेसी ने किया बीड़ी का विज्ञापन! सच्चाई जानकर छूट जाएगी हंसी

VIDEO

पोखरण से दिल्ली लाया गया आरोपी हबीबुर्रहमान

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच पिछले काफी समय से हबीबुर्रहमान पर नजर रख रही थी. पुलिस ने मंगलवार को आईएसआई एजेंट हबीबुर्रहमान को गिरफ्तार किया. फिर बुधवार को उसे दिल्ली लाया गया. दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसियां हबीबुर्रहमान से पूछताछ कर रही हैं.

आईएसआई एजेंट को कैसे मिले अहम दस्तावेज

जान लें कि आरोपी हबीबुर्रहमान से पास सेना के बेहद सीक्रेट दस्तावेज और आर्मी एरिया का मैप बरामद हुआ है. जांच में पता चला है कि आर्मी अफसर ने उसे ये दस्तावेज मुहैया कराए. आरोपी हबीबुर्रहमान उर्फ हबीब ने बताया कि ये दस्तावेज उसने आगरा में तैनात सेना के जवान परमजीत कौर से लिए थे. उसको ये दस्तावेज कमल नाम के एक शख्स को सौंपने थे.

ये भी पढ़ें- कंपाउंडर ने महिला डॉक्टर की मांग में जबरन भरा सिंदूर, जानिए फिर क्या हुआ

बता दें कि दिल्ली पुलिस इस मामले में आज बड़ा खुलासा कर सकती है और जासूसी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है. हबीबुर्रहमान से पूछताछ जारी है. उसके अलावा कुछ और लोग भी हिरासत में लिए गए हैं. एजेंसी इस बात की जांच भी कर रही हैं कि आईएसआई एजेंट हबीबुर्रहमान का साथ और कौन लोग दे रहे थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news